दो अतिरिक्त सेंटर में भी नहीं पहुंचे टीकाकरण कराने युवा
छुरिया(दावा)। टीकाकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पहले चरण में अंत्योदय राशनकार्ड धारियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश तो की है लेकिन 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवा टीकाकरण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
एक मई को पहले चरण के पहले दिन छुरिया कुमरदा तथा अन्य सेंटरों में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई थी कुमरदा में जहां 31 लोगों को टीका लगा वही छुरिया सेंटर में सन्नाटा पसरा रहा इसके अलावा दो अतिरिक्त सेंटर में एक भी युवा नहीं पहुंचे। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मई से अंत्योदय कार्ड धारियों को विकास खंड के दो सेंटरों में वैक्सीन लगाने चयन किया गया था जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमरदा को सेंटर बनाया गया था। जहां छुरिया सेंटर में पहले दिन टीकाकरण अभियान में खाता नहीं खुल पाया वही कुमरदा में 31 लोगों ने वैक्सीन लगाने पहुंचे जहां 9 वैक्सीनेशन का डोज़ खराब हो गया।
टीकाकरण अभियान में घर घर पहुंचे अधिकारी, नहीं पहुंचे लोग
ब्लॉक मुख्यालय छुरिया एवं कुमरदा सेंटर के अलावा दो अतिरिक्त सेंटर कल्लू बंजारी एवं मेटेपार अंत्योदय कार्ड धारियों को वैक्सीन टीकाकरण लगाने बनाया गया था। जहां तहसीलदार, जनपद सीईओ, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों के बीच घर-घर पहुंचकर लोगों को वैक्सीन टीकाकरण में जागरूक कर टीका लगाने की अपील की लेकिन उसके बाद भी इन सेंटरों में पहले दिन युवा के साथ 44 वर्षीय लोगों ने रुचि नहीं दिखाई।
छुरिया में मुनादी के बाद भी टीकाकरण लगाने नहीं पहुंचे लोग
नगर पंचायत छुरिया में वैक्सीन लगाने टीकाकरण अभियान के तहत आदिवासी प्री मैट्रिक छात्रावास में पहले चरण की शुरुआत की गई। इसके लिए बकायदा एक दिन पहले लाउडस्पीकर के माध्यम से वैक्सीनेशन लगाने प्रचार-प्रसार नगर पंचायत के द्वारा 15 वार्डों में किया गया। 15 वार्डों में 234 अंत्योदय कार्डधारि लोगो की सूची नगर पंचायत द्वारा बनाई गई। उसके उपरांत भी आज पहले दिन टीकाकरण अभियान में एक भी लोग टीका लगाने नहीं पहुंचे।