गंडई पंडरिया (दावा)। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के कहर से लोग परेशान है। गंडई स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार ंलोगो के उपचार में एड़ी चोटी लगाकर उपचार कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग में जहां एक तरफ वैक्सीन लगाने का कार्य चल रहा है, वही दूसरी ओर कोरोना जांच भी जारी है। लेकिन गंडई में पिछले 4 दिनों की कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट देखा जाये तो रिपोर्ट नहीं के बराबर आ रहा है। जो गंडई के लिए अच्छी खबर भी है। कोरोना से पीडि़त अधिकांश व्यक्ति आक्सीजन की कमी का शिकार हो रहे है, जिसको देखते हुए नगर में कल रविवार को पूर्व पार्षद एवं भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष जनक देवांगन ने अपने पुत्र कृणाल देवांगन की स्मृति में एक मल्टी आक्सीजन गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को डोनेट किया है।
जानकारी अनुसार पिछले दिन 16 अप्रैल को टिकरीपारा वार्ड 14 निवासी जनक देवांगन के बड़े पुत्र कुणाल देवांगन को श्वास नली में कफ जम जाने एवं आक्सीजन लेने में दिक्कत आने पर उसे इलाज के लिए दुर्ग भिलाई में भर्ती कराने को लेकर भारी मशक्कत करना पड़ा था जैसे जैसे समय बीतता गया दिक्कते और बढऩे लगा था अंतत: सुपेला भिलाई के लाल बहादुर शास्री शासकीय हास्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ देर बाद उसी दिन 16 अप्रैल को ही उनकी मौत हो गई।जवान बेटे के यू ही अचानक आक्सीजन की कमी से मौत हो जाने पर पूरा परिवार दहल गया इसी के चलते जनक देवांगन चाहते है कि किसी बेटे का मौत आक्सीजन की कमी से न हो इस हेतु पहल करते हुए अपनी स्वेक्षा से उनके द्वारा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र गंडई को एक मल्टी आक्सीजन कल रविवार को डोनेट किया है।
इस दौरान जिला किसान मोर्चा के महामंत्री खम्हन ताम्रकार,मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश ताम्रकार ने सी एस सी गंडई में पदस्थ डॉक्टर अभिनव पंसारी, डॉक्टर प्रशांत सोनी की उपस्थिति में आक्सीजन सिलेंडर भेट किया है। इसके लिए हास्पिटल स्टाफ़ ने श्री देवांगन के द्वारा किये प्रयास की सराहना एवं तारीफ की है।