राजनांदगांव(दावा)। केंद्र व राज्य सरकार के सहायता मिलने वाले वृद्धा अवस्था, दिव्यांश, विधवा व परित्यक्ता हितग्राहियों को कोरोना वायरस संक्रामक में समय पर नगर पालिक निगम भुगतान नहीं कर पाने के कारण हितग्राहियों की आर्थिक व पारिवारिक स्थिति अत्यंत खराब होते जा रहे हैं। भाजपा के युवा नेता लखोली वार्ड नंबर 36 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे ने बताया कि नगर निगम में निराश्रित पेंशन 03 महीने से नहीं मिलने के कारण लॉकडाउन में हितग्राही परेशान हैं। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर व महापौर को ध्यानाकर्षण दिलाते हुए बताया निराश्रित पेंशन अगर बैंक के माध्यम से देने में परेशानी होते हैं, तो वार्डों में पहले जैसे व्यवस्था करे। वैसे ही कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए निराश्रित पेंशन भुगतान की व्यवस्था करना चाहिए। श्री डोंगरे ने आगे बताया कि निराश्रित पेंशन हितग्राही अपने निराश्रित पेंशन की आस में 03 महीने से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बड़ी शालीनता नम्रता के हितग्राही जो अपनी पीड़ा को नगर निगम तक बताने में संकोच करते हैं, वार्ड नंबर 36 सहित 51 वार्डो के हितग्राही आए दिन निराश्रित पेंशन नहीं मिलने की जानकारी देते रहते हैं, इसलिए मैं नगर निगम प्रशासन अपेक्षा करता हूं, लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए कोई ऐसा व्यवस्थित विकल्प तैयार करें।