डोंगरगांव (दावा)। केन्द्र शासन ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वतंत्र किया है किन्तु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस आयु वर्ग के लोगों में भेदभाव करते हुए पहले केवल अंत्योदय राशन कार्डधारियों को ही टीकाकरण प्रारंभ किया गया है जबकि इस महामारी से सभी वर्ग के लोग जूझ रहे हैं और इसकी चहुंओर निंदा हो रही है.
इस विषय पर मंडल भाजपा अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने टीकाकरण के लिए निर्धारित मापदंड को भेदभाव पूर्ण बताते हुए राज्य सरकार से सभी को वैक्सीन लगवाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों को 1 मई से टीका लगाया जा रहा है. सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पहले अंत्योदय राशन कार्डधारी को टीका लगेगा, उसके बाद बीपीएल श्रेणी के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. अंत में एपीएल श्रेणी के लोगों का टीकाकरण होना है. उन्होंने कहा वर्तमान में सभी वर्ग के लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. बिना भेदभाव के टीका लगाकर लोगों को बचाया जा सकता है, किंतु सरकार ने अविवेकपूर्ण निर्णय कर लोगों को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने पूछा कि जिन्हें बाद में टीका लगेगा, उन्हें कोरोना से बचाने के लिए सरकार की क्या कार्ययोजना है?