Home छत्तीसगढ़ गरीबों एवं समस्त नागरिकों की सेवा कर रही भूपेश सरकार-कुलबीर

गरीबों एवं समस्त नागरिकों की सेवा कर रही भूपेश सरकार-कुलबीर

44
0

कहा-दुष्प्रचार के कारण वैक्सीन लगने के दरों में आ रही कमी

राजनांदगांव(दावा)। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव के बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपाइयों को ज्ञात होना चाहिए कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केन्द्र की मोदी सरकार से मांग की थी कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जाए। और छत्तीसगढ़ सरकार की मांग का अनुसरण नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है। जिसके लिए भाजपाइयों को छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए।
इस महामारी के दौर में भाजपा नेता ओछी राजनीति करने से बाज आएं और मानवता धर्म निभाएं। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने सरकारी खर्च वहन कर कोरोना का टीका राज्य के 18 से उपर अंत्योदय, बीपीएल व अन्य सामान्य नागरिकों को लगाने का बीड़ा उठाया है और वे इस पर लगातार प्रयासरत है, क्योंकि जितनी जल्दी टीकाकरण होगा उतनी जल्द हमारा प्रदेश कोरोना मुक्त प्रदेश कहलाएगा।
अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व पूरी प्रशासन प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेण्डर, रेमडेशिविर इंजेक्शन व वैक्सीनेशन की कमी न हो इस पर लगातार काम कर रही है। वहीं मोदी सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा रही है, जिसके कारण प्रदेश में वैक्सीन की कमी बनी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार केन्द्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्शीन उपलब्ध कराने लगातार पत्र के माध्यम से अवगत करा रहे है। भाजपाई पहले प्रदेशवासियों की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। वे पहले प्रधानमंत्री मोदी से पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में पर्याप्त वैक्सीन टीका उपलब्ध कराएं।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपाई के पास कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि कुछ लोग षडयंत्रपूर्वक इस वैक्सीन का गलत प्रचार करके लोगों को वैक्सीन लगाने से रोक रहे हैं, जिससे लोगों में भय उत्पन्न होता है और पर्दे के पीछे से लोग वैक्सीन खराब हो और उसका प्रचार-प्रसार लोगों के बीच ज्यादा करें, ऐसी ओछी राजनीति कर रहे हैं। जितने वैक्सीन के आंकड़े भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव को एकत्रित करने में समय लगा, उतने समय में लोगों को प्रेरित करते हुए वैक्सीन लगवाने का काम करना था। कितने भाजपाई लोगों को वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन आ रहे है ये पहले अपना गिरेबाह झांकना चाहिए। उनको ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ न हो।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्शीन टीका लगाने वालों की भीड़ न बढ़ जाए, इसे लेकर सावधानी बरतते हुए अभी सिर्फ अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगाया जा रहा है। उसके बाद बीपीएल व अन्य सभी सामान्य नागरिकों का टीका लगाया जाएगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर डर और भय के अफवाह को ध्यान न दें और वैक्सीन लगाएं और जीवन सुरक्षित रहे की जानकारी देकर वैक्सीन सेंटर लोगों को लाने का काम कर रहे हैं। जबकि इस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम लगातार कांग्रेस के पदाधिकारियों व कांग्रेसजन का हौसला बढ़ा रहे हैं। वहीं कांग्रेसजन लगातार हॉस्पिटलों, कोविड केंयर सेंटर्स व होम आइसोलेशन में रहने वालों के साथ में सामंजस्य बनाकर चल रहे हैं और हॉस्पिटलों में बेड की व्यवस्था के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयों व डॉक्टरों से लगातार संपर्क कर मरीजों के इलाज की व्यवस्था भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here