Home समाचार सोने-चांदी की तस्करी के तार कलकत्ता से लेकर दुबई तक जुड़े होने...

सोने-चांदी की तस्करी के तार कलकत्ता से लेकर दुबई तक जुड़े होने की संभावना

70
0

शहर के मोहनी ज्वेलर्स पर सीबीआईसी की रेड में करोड़ों रुपए के सोना-चांदी मिलने का मामला

राजनांदगांव(दावा)। शहर के नंदई स्थित जसराज शांतिलाल बैद फर्म के मोहनी ज्वेलर्स में केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क (सीबीआईसी) की टीम की छापेमारी में पांच टन चांदी, साढ़े चार किलो सोना सहित 32 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ज्वेलरी के घर बड़े पैमाने पर जेवरात की तस्करी का तार कलकत्ता से लेकर दुबई तक जुड़े होने की संभावना है। फिलहाल इस मामले में सीबीआईसी की टीम ज्वेलर्स संचालक से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद कुछ और बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क की टीम ने एक मई को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास जसराज शांतिलाल बैद के नंदई स्थित मकान में छापेमारी की है, जो रविवार देर रात तक चली। छापेमारी के दौरान मोहनी ज्वेलर्स के पास से 5 टन (5000 किलो) चांदी, साढ़े चार किलो सोना और 32 लाख रुपए नगदी बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में मिले सोने-चांदी की कीमत लगभग 42 करोड़ है। जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी तीन और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
तीन माह से ज्वेलर्स संचालक पर रखी जा रही थी नजर
बताया जा रहा है कि करीब तीन माह से खुफिया तंत्र के जरिये रेवन्यू इंटेलिजेंस द्वारा मोहनी ज्वेलर्स के संचालक पर नजर रखी जा रही थी। सोने-चांदी के अवैध तस्करी करने के पुख्ता प्रमाण हाथ में आने के बाद ही अफसरों ने चरणबद्ध तरीके से कारोबारी के घर छापा मारा। छत्तीसगढ़ के व्यापारी सरकारी विभागों की निगाह से बचाकर सोने-चांदी की स्मगलिंग करते हैं, इस बात का बड़ा सबूत ये कार्रवाई है।
सीबीआईसी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर मामलों में सोने की स्मगलिंग दुबई से शुरू होती है। वहां से गुपचुप तरीके से कारोबारी म्यांमार, बांग्लादेश, फिर भारत में नॉर्थ ईस्ट राज्यों और बंगाल से सोना या चांदी तस्करी करवाकर मंगाते हैं। इंदौर और रायपुर के आधा दर्जन अफसरों की टीम ने दुकान और घर में दबिश देकर अवैध तस्करी के मामले से जुड़े दस्तावेज और करीब 42 करोड़ रुपए कीमत की सोना-चांदी जब्त किए। इस दौरान कारोबारी के घर से 32 लाख रुपए की एक मोटी रकम भी बरामद की गई है। बताया जाता है कि कारोबारी विक्की बैद के दीगर राज्यों से अवैध तस्करी के तार जुड़े हुए हैं। पिछले कुछ सालों के भीतर रेवन्यू टीम ने पहली बार मध्य भारत में किसी कारोबारी से बड़ी मात्रा में सोना-चांदी और नगद राशि जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक इंदौर स्थित रेवन्यू इंटेलिजेंस ने खुफिया तरीके से कारोबारी के गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई थी। राजधानी रायपुर में सपड़ में आए दो युवकों के जरिये टीम ने इस अवैध तस्करी के खेल का भंडाफोड किया है। बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस के पास यह खबर थी कि ट्रेन के जरिये कोलकाता और राजनांदगांव के बीच तस्करी का खेल चल रहा है। राजनांदगांव के जसराज शांतिलाल बैद की फर्म मोहनी ज्वेलर्स के संचालक का सीधा तस्करी में हाथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here