राजनंादगांव(दावा)। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के वार्डवासियों से कोरोना टीका लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण इस बार भयानक रूप ले लिया है, जिससे बच्चे, युवा एवं बुजुर्गो की मौते भी हो रही है। इस संक्रमण से हमे घबराना नहीं है, बल्कि सावधानी बरतकर इससे लडऩा है। कोरोना वायरस से बचने का सबसे बड़ा माध्यम टीकाकरण है। पूर्व में 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को टीका लगाया गया और अब 18 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेशवासियों को मुक्त टीकाकरण की घोषणा की है और प्रारंभिक तैर अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगाया जा रहा है। वर्तमान मेे नगर में तीन टीकाकेन्द्र सामुदायिक भवन मोहड, पुत्रीशाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र लखोली में प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है। जहॉ अंत्योदय राशन कार्ड एवं कोई भी एक फोटो सहित परिचय पत्र लेकर जाना है। महापौर श्रीमती देशमुख ने अंत्योंदय कार्डधारी 18 वर्ष से उपर के नागरिकों से टीका लगाने की अपील की है।