हफीज खान ने मुख्यमंत्री बघेल प्रभारी मंत्री मो. अकबर व प्रशासन का जताया आभार
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते जनता को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा गरीबों को 2 माह के राशन का नि:शुल्क वितरण कराया जा रहा है जिसके तहत आज गैरी नगर वार्ड क्रमांक 13 के स्कूल स्थित सामुदायिक भवन में टेंट व कुर्सियां लगाकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान व वार्ड पार्षद समद खान की उपस्थिति में हितग्राहियों को 2 माह के राशन का वितरण शुरू किया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के अभिमन्यु मिश्रा, संजय लाल, नागेश बंजारे, मुकेश मोजेश, मुरली लाल दहीवेले आदि उपस्थित थे।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री खान ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में गरीब जनता रोज कमाने खाने वाला तबका बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रदेश केमुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेते हुए दो माह का नि:शुल्क राशन वितरण पूरे प्रदेश व जिले में करा रहे हैं। इससे आमजनों को अवश्य ही राहत मिलेगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं।
श्री खान ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर जिस तरह से खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद भी जिले के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले की सुध लेते रहे हैं। साथ में पेंड्री मेडिकल कॉलेज में जो 120 ऑक्सीजन सिलिंडर उनके द्वारा प्रदान किये गए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को जनहित में हर संभव कार्य करने निर्देशित किया है, जिसका निर्वहन भी जिला कलेक्टर टी.के. वर्मा व सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी बखूबी कर रहे हैं। इन सभी कार्यो के लिए श्री खान ने प्रभारी मंत्री व जिला प्रशासन के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है।