Home समाचार नागरिकों की सेवा नहीं, राजनीति कर रही भूपेश सरकार- रविन्द्र सिंह

नागरिकों की सेवा नहीं, राजनीति कर रही भूपेश सरकार- रविन्द्र सिंह

40
0

राजनांदगांव(दावा)। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के उस बयान पर कि गरीबों और समस्त नागरिकों की सेवा कर रही है भूपेश सरकार, पूर्णत: गलत एवं सच्चाई से कोसों दूर है। सच्चाई यह है कि गरीबों और समस्त नागरिकों के नाम पर राजनीति कर रही है भूपेश सरकार।
जिला भाजपा प्रवक्ता रविन्द्र सिंह ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के पूरे बयान को असंगत और गलत बताते हुए कहा है कि यदि कांग्रेस के कहने पर मोदी सरकार ने 18 से 45 वर्ष के लोगो को टीकाकरण की अनुमति दी है तो भाजपाइयों को कांग्रेस का धन्यवाद क्यों करना चाहिए,बल्कि कांग्रेस को मोदी जी का आभार मानना चाहिए, जो विपक्ष की बातों को भी सुनकर सकरात्मक निर्णय लेते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरह तानाशाही और मनमानी एवं अडिय़ल रवैयया तो नही अपनाते हैं।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन सेंटरों में भीड़ न हो इसलिए गरीब वर्ग को पहले वैक्सीन लगाया जा रहा है, यह बात पूरी तरह से अतार्किक और सरकार की विफलता को छिपाने वाला कुतर्क है। इसे उच्च न्यायालय ने खारिज भी कर दिया है और कहा है कि कोरोना गरीब अमीरी का भेद नहीं करती है। सबको वैक्सीन समान रूप से लगाना चाहिए। हकीकत तो ये है कि भूपेश सरकार गरीबों के नाम पर जो राजनीति करने का प्रयास कर रही थी, उस पर उच्च न्यायालय ने पानी फेर दिया है। श्री सिंह ने कहा है कि वैक्सीन पर कभी भी भाजपाइयों ने भ्रम नहीं फैलाया अपितु पूरे देश मे वैक्सीन का सबसे ज्यादा और सबसे पहले किसी ने भ्रम फैलाया है तो छत्तीसगढ़ की सरकार ने, जिन्होंने वैक्सीन को पूर्ण ट्रायल कम्पलीट होने पर लगाने का तर्क दे कर वैक्सीन को लेने से इनकार कर भ्रम उत्पन्न किया था और मुख्यमंत्री जी की लापरवाही से हजारों डोज़ वैक्सीन खराब हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here