Home छत्तीसगढ़ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा निंदनीय-गीता साहू

तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा निंदनीय-गीता साहू

49
0

छुरिया(दावा)। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा और तोडफ़ोड की घटना सभ्य समाज और देश के लोकतंत्र के लिए ख़तरा है। पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा के विरोध में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आज भाजपा द्वारा देशव्यापी आव्हान पर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य पश्चिम बंगाल के हमारे समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मज़बूती से खड़ा है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा के चुनावी नतीजे आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस पार्टी एवं ममता बनर्जी के लोगों के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर हत्या व भाजपा कार्यालय में तोडफ़ोड़ आगजनी, महिलाओं से दुव्र्यवहार, बलात्कार आदि घृणित घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके विरोध में प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here