Home समाचार पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से टीकाकरण 90 प्रतिशत पूर्णं

पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से टीकाकरण 90 प्रतिशत पूर्णं

48
0

डोंगरगढ़ (दावा)। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने 90त्न ग्रामीणों के टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है. डोंगरगढ़-खैरागढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम देवकट्टा में शासन प्रशासन की सुनियोजित व्यवस्था से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की.
सरपंच से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा उचित मार्गदर्शन एवं भरपूर सहयोग किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि ने खुशी जाहिर की. सरपंच टेमीन पूरन वर्मा व पंचायत प्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से 1 सप्ताह से मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मिलकर 1 सप्ताह तक घर घर जाकर लोगों को 45 एवं 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को डोंगरगढ़ कृषि उपज मंडी एवं मोहारा उपस्वास्थ्य केंद्र में अपने वाहन से लोगों को टीकाकरण के लिए भेजा गया और 2 दिन गांव में शिविर लगाकर टीकाकरण लगभग 90 प्रतिशतों को लग चुका है.
० कोरोना संक्रमितों का भरपूर ध्यान रखा जा रहा सरपंच प्रतिनिधि पूरन लाल वर्मा ने बताया कि गांव में मात्र 15 लोग संक्रमित थे. जिसमें 13 लोग ठीक हो चुके हैं. और 2 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. प्रवासी मजदूरों के आने पर स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है .गांव के युवा भी प्रतिनिधि के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं. ग्राम के कुछ लोगों को टीकाकरण लगाने के पश्चात उनकी तबीयत खराब हो गई थी.जिन्हे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दवाई दी गई है. दवाई लेते रहने से वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.
सफाई व्यवस्था के साथ मास्क का वितरण
पंचायत प्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक घरों में मास्क, सैनिटाइजर दिया गया है एवं पूरे गांव में सेनेटाईजर का छिडक़ाव समय-समय पर किया जाता है. संक्रमित एवं गरीब परिवारों के व्यक्तियों के लिए शासन ने 2 क्विंटल चावल की व्यवस्था करवाई है, जो कोरोना से पीडि़त परिवार एवं गरीब व्यक्तियो को 5 किलो चावल दिया गया है.
रोजगार मुहैया कराया गया
ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए गांव में रोजगार गारंटी के अंतर्गत डबरी निर्माण ,नया तालाब निर्माण कार्य किया जा रहा है जनपद सीईओ कचलाम के दिशा निर्देश में 3 सप्ताह का मजदूरी भुगतान भी मजदूरों के खाते में अति शीघ्र भुगतान किया जा चुका है. सुदेश टेंभुरकर आर. एच .ओ .ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं संगीता ठाकुर महिला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के द्वारा ग्राम देवकट्टा,कन्हारगांव, शिवपुरी ,बाखलेडी में अन्य जगहों की अपेक्षा यहां स्थिति सामान्य है. यहां के ग्रामीणों को समय-समय पर घर जाकर समझाइश दी जाती है. एवं परिवार के एक व्यक्ति को कोरोना हो जाने पर परिवार के सभी व्यक्तियों को कोरोना जांच कराना आवश्यक है. ग्राम के 18 वर्षों से अधिक व्यक्ति टीका लगाने के लिए स्वयं बढ़-चढक़र आगे आ रहे हैं. लेकिन वैक्सीन कम होने के कारण नहीं लगा पा रहे हैं. जल्द ही शासन द्वारा वैक्सीन उपलब्ध होने पर टीका लगवाने युवा अपनी तत्परता दिखा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here