Home छत्तीसगढ़ लॉकडाऊन में जोर का झटका लगेगा उपभोक्ताओं को

लॉकडाऊन में जोर का झटका लगेगा उपभोक्ताओं को

46
0

अब तक पिछले माह की रीडिंग नहीं-बढ़ेगा बिजली का बिल

डोंगरगांव (दावा)। इस लॉकडाऊन में जहाँ लोग आराम से दुबके बैठे हैं, वहीं आने वाले दिनों में उन्हें बिजली का करेंट बिल के रूप मे जोर से लगने वाला है. इसका प्रमुख कारण लॉकडाऊन के चलते रीडिंग व बिल जरनेट ना होना है.
ज्ञात हो कि बिजली का बिल प्रति माह विभाग द्वारा लिए गए मीटर रीडिंग के आधार पर लिया जाता है किंतु इस माह रीडिंग ही नहीं लिया गया है. इसके चलते इस माह उपभोक्ताओं को बिल भी नहीं मिलेगा औऱ डेढ़ दो माह का बिल एक साथ उपभोक्ताओं को थोपा जाना तय है. बता दें कि खपत के अनुसार ही विद्युत दरों का निर्धारण होता है वहीं पिछले माह से रीडिग नहीं होने के कारण सभी उपभोक्ताओं का बिल दुगुना होना तय है, जिसका खामियाजा उपभोक्ता को ही भुगतना पड़ेगा.
जानिए विद्युत दरों को
विद्युत विभाग घरेलू उपभोक्ताओं से 40 से 120 रुपये मीटर किराया के साथ पहले 100 यूनिट बिजली की खपत में फिक्स चार्ज के रूप में 2.40 रुपये के साथ 1 रुपये एनर्जी चार्ज वसूलता है. वहीं 101-200 यूनिट के बीच 2.50 व 1.10 अर्थात कुल 3.60 रुपये चार्ज करता है. 201-400 यूनिट के बीच कुल 4.90 रुपये, 401-600 यूनिट के मध्य 5.50 रुपये तथा इसके बाद कुल 7.30 रुपये प्रति यूनिट के दर से उपभोक्ताओं को भुगतान करना होता है. इसका आशय यह है यदि समय पर रीडिंग नहीं ली गई तो रीडिंग बढ़ेगा और इसका सीधा नुकसान उपभोक्ताओं को होगा.

अपना रीडिंग स्वयं लेवें
मोर बिजली मोबाईल एप्प के माध्यम से उपभोक्ता स्वयं अपने मीटर की रीडिंग लेकर काफी सरल तरीके से विद्युत विभाग को प्रेषित कर सकता है लेकिन इसका व्यापक प्रचार प्रसार नहीं होने के चलते कम ही उपभोक्ताओं का ध्यान इस ओर जाता है.

विभाग ने मीटर रीडिंग के लिये पूर्ववत आदेश तो जारी कर दिया है, परन्तु रीडिंगकर्ताओं द्वारा कोई जानकारी नहीं मिली है, उपभोक्ता चाहें तो अपनी रीडिंग स्वयं मोर बिजली एप के माध्यम से भेज सकते है।

आर.पी. ठाकुर, ए.ई.विद्युत विभाग डोंगरगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here