छुरिया मे आईसीयू, वेंटीलेटर लगाने की जाएगी पहल
छुरिया(दावा)। कोरोना कोविड से निपटने पूरे प्रदेश के अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों मे डाक्टरों की कमी को देखते हुए सभी जगहों पर हाल ही मे स्वास्थ्य विभाग मे डाक्टरो का विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग की गई है। इसी कड़ी में छुरिया सामुदायिक केन्द्र में एक डाक्टर व अं. चौकी में एक डाक्टर देने पर प्रदेश महामंत्री तरूण सिन्हा ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के लोगों को इस सौगात पर बधाई दी है।
श्री सिन्हा ने कहा कि छुरिया खुज्जी विधानसभा का बड़ा ब्लाक मुख्यालय है, जिसमें एक सौ पन्द्रह ग्राम पंचायतें है व आस पास के साठ-सत्तर गाँव के ग्रामीण प्रति दिन इस अस्पताल पर आश्रित हैं। वर्तमान में छुरिया सामुदायिक केन्द्र मात्र तीस बिस्तर वाला है। हमारा प्रयास रहेगा कि छुरिया मे सौ बिस्तर का अस्पताल हो। वर्तमान मे इस अस्पताल में आईसीयू व वेंटीलेटर होना चाहिए, जो बेहद जरुरी है।