छुरिया(दावा)। जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस संगठन द्वारा लगातार कोरोना पीडि़त मरीजों की मदद की जा रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी द्वारा जिले में कोरोना संक्रमित लोगों व उसके परिवार को सुविधा एवं ईलाज में मदद, आम जन को वैक्सीन लगवाने परेशानी से बचाने के लिए व अन्य यथासंभव सहयोग प्रदान करने, पॉजिटिव मरीजों की होम आइसोलेशन की दशा में पर्याप्त दवाई उपलब्ध कराने, पीडि़तों को बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाई आदि उपलब्ध कराने के लिए जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों के नाम व हेल्पलाइन हेतु नम्बर जारी किए थे। जिसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आया है।
जिले के कोने कोने से कांग्रेस जिला अध्यक्ष कोठारी एवं कांग्रेस पदाधिकारियों के हेल्पलाइन नंबर पर लगातार फोन आ रहे हैं एवं उनके द्वारा समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जा रहा है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, जिले के विधायक दलेश्वर साहू, इंद्रशाह मंडावी, भुनेश्वर बघेल एवं छन्नी साहू द्वारा लगातार क्षेत्र की जनता के लिए सहयोग किया जा रहा है। इन विधायकों द्वारा क्षेत्र की जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर एंबुलेंस, राशन सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है। आवश्यकता को देखते हुए नवीन कोविड सेंटर की व्यवस्था की जा रही है। सभी नेता जनता को राहत, सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप विधायकों द्वारा अपनी निधि की 2 करोड़ रुपये की राशि भी प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने और उन्हें निशुल्क कोविड वैक्सीन लगवाने के लिये समर्पित किया। साथ ही कांग्रेस नेताओं के सभी जनता से निवेदन किया कि सभी कोविड-19 से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाएं एवं सुरक्षित रहें।