बिजली विभाग की मनमानी आ रही सामने, मेंटनेस की खुल रही पोल
राजनांदगांव (दावा)। राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा एक तरफ बिजली बिल हाफ करने का दावा किया जा रहा है। वहीं बिजली कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिना कोई सूचना के दिन व रात में घंटो बिजली गुल किया जा रहा है। लंबे समय तक बिजली गुल होने से लोग गर्मी में हलाकान हो रहे हैं। बिजली कंपनी की इस कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव शहर से लगे सोमनी, सुरगी व घुमका क्षेत्र में लगातार कई बार लंबे समय तक ब्लैक आऊट की स्थिति बन रही है। बुधवार व गुरुवार को सोमनी क्षेत्र में कई बार बिजली गुल होती रही। वहीं सुरगी व घुमका क्षेत्र में भी घंटो बिजली गुल होने की जानकारी सामने आई है।
राज्य में सरप्लस बिजली उत्पादन का दावा फेल
राज्य में सरप्लस बिजली उत्पादन का दावा किया जाता है, लेकिन राजनांदगांव जिले में ऐसा हो नहीं रहा है। भीषण गर्मी के बीच बिजली झटका दे रहा है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिन व रात में लंबे समय तक बार-बार बिजली गुल होने मामला सामने आ रहा है। ऐसे में बिजली कंपनी की मनमानी से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। भीषण गर्मी में जिले में बिजली कंपनी की अंधेरगर्दी से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। राजनांदगांव ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में बिजली की आंख मिचौली लोगों के लिए समस्या बन गई है।
उग्र आन्दोलन की तैयारी में हैं ग्रामीण
पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख-मिचौली लगातार बढ़ गई है। खासकर सोमनी, सुरगी व घुमका क्षेत्र में रात के समय लंबे समय तक बिजली गुल होने की समस्या शुरु हो गई है। बिजली गुल होने की जानकारी पूछने पर क्षेत्र के कर्मी मुख्यालय से ही सप्लाई बंद होने का हवाला देकर चुप्पी साध लेते है। ऐसे में बिजली गुल की समस्या से परेशान ग्रामीण सोमनी, सुरगी व घुमका मंडल में बिजली दफ्तर घेराव करने की तैयारी में है। जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीण उग्र आन्दोलन की भी तैयारी कर रहे हैं।