विधायक छन्नी साहू ने किया स्थल निरीक्षण
छुरिया(दावा)। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए ग्राम गैंदाटोला में कोविड सेंटर खोलने के लिए विधायक छन्नी साहू ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर की थी, जिस पर सहमति देते हुए मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही कोविड सेंटर खोलने का आदेश दिया है। इसके लिए विधायक छन्नी साहू साहू ने आज गैंदाटोला पहुंचकर कोविड सेंटर के लिए निरीक्षण भी किया। यहां कोविड सेंटर खुलने से आसपास के ग्रामीणों को छुरिया या डोंगरगांव कोविड सेंटर जाना नहीं पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर उनको सुविधाएं प्राप्त होंगी।
आज जब गैंदाटोला कोविड सेंटर के लिए स्थल निरीक्षण के लिये विधायक पहुंची तभी गैंदाटोला के ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा गांव के अंदर बाजार क्षेत्र में कोविड सेंटर खोलने पर आपत्ति जताई और विधायक से ग्रामीणों ने अनुरोध किया कि उनको कोविड सेंटर खोलने से कोई आपत्ति नही, किंतु कोविड सेंटर गांव के बाहर में हो, जिससे समस्त ग्रामवासी भी सुरक्षित रह सके। इस पर विधायक छन्नी साहू ने तुरंत अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी से बात कर सेंटर को गांव से बाहर ले जाने के लिए बात की, जिस पर उन्होंने तुरंत सहमति दी और सभी की सहमति से गैंदाटोला स्थित हायर सेकंडरी स्कूल का चयन कोविड सेंटर के लिए किया। इस निरीक्षण के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा जनभागीदारी अध्यक्ष डॉक्टर भीखम देवांगन, ग्राम पटेल गोपाल देवांगन, खलील अहमद कुरैशी, अफजल कुरैशी, भूपेंद्र अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, महेश गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि हनीफ कुरैशी, विधायक प्रतिनिधि चन्दू साहू,ललित साहू, नाफिज़ जैद कुरैशी, रमीज रजा कुरैशी, आरिफ खान, गुलाब सोनी, मोहन साहू के साथ साथ अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।