राजनांदगांव(दावा)। भारतीय जैन संगठना राष्ट्रीय शाखा द्वारा प्रदेश शाखा को इस संक्रमण काल में मानव सेवा को ध्यान में रखते हुये जहाँ सबसे अधिक किल्लत आक्सीजन की देखी गई, जिसके चलते कई जाने चली गई, वहीं भारतीय जैन संगठना द्वारा समाज सेवा में अग्रणी रहते हुये ऑक्सीजन बैंक से प्राप्त ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन संगठना की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा व महासचिव मनोज लुंकड़ ने आज रायपुर से एक मशीन राजनांदगांव जोन को भेजी।
जोन अध्यक्ष शांता कोटडिय़ा ने राजनांदगांव में मशीनों की पर्याप्त उपलब्धता के मद्देनजर उक्त मशीन डोंगरगढ़ शाखा को प्रदान कर दी। इस मौके पर जोन सचिव पीयूष बैद, चैप्टर अध्यक्ष ललित भंसाली, दीपक गिडिय़ा, आकाश चोपड़ा, दिलीप कोटडिय़ा उपस्थित थे। संगठना के प्रदेश में सात चेप्टर हैं और प्रदेश कार्यालय से सभी को एक-एक मशीन प्रदान की जा रही है। संगठना देश भर में दूरस्थ और ग्रामीण इलाकों में ऐसी दस हजार मशीन लगा रहा है, ताकि आक्सीजन के लिए जूझते मरीजों को राहत मिल सके।
स्टेशन पारा में आज टीकाकरण शिविर
राजनांदगांव(दावा)। शहर कांग्रेस उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली ने बताया कि 10 मई सोमवार की सुबह 10 बजे से सरस्वती कला भवन स्टेशनपारा में 45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के ऐसे लोगों को कोरोना टीका का दूसराा डोज लगाया जाएगा, जो लोग पहला डोज लगवा चुके हैं। उन्होंने वार्ड के सभी ऐसे लोगों से टीका का दूसरा डोज लगवाने की अपील की है, जो लोग पहला डोज लगवा चुके हैं। टीका लगवाने हेतु कोविड-19 टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड के साथ सरस्वती कला भवन स्टेशनपारा में उपस्थित होने कहा गया है।