पीलिया, डायरिया जैसे रोग फैलने का खतरा बढ़ा
राजनांदगांव(दावा)। इन दिनों लगातार हो रही बारिश व मोंगरा बांध से शिवनाथ नदी में पानी छोड़े जाने से शहर के नलों में गंदा पानी आने लगा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोग मजबूर होकर गंदे पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं इससे लोगों जल जनित रोग पीलिया, डायरिया आदि फैलने का खतरा बढ़ गया है।
ज्ञात हो कि मोहारा स्थित जल संयत्र में लाखों रूपये खर्च कर जल शोधक प्लांट लगाया गया है, जिससे नदी के पानी को खींच कर उसे शुद्ध कर के नलों के माध्यम से शहर की जनता तक पहुंचाया जाता है, लेकिन जिस तरह निगम द्वारा नलों से आम जनता को गंदा पानी परोसा जा रहा है इससे यह नहीं लगता कि जल संयत्र में जल शोधक प्लांट से उसका शुद्धिकरण किया जा रहा हो। बारिश के दिनों में बाढ़ आने पर नदी का पानी जिस तरह गंदा हो जाता है। इसी तरह का पानी इन दिनों नलों में आ रहा है। एक तो आम जनता कोरोना संक्रमण से परेशान है वही नलों में गंदापानी आने से जलजनित संक्रमण रोग फैलने से उनकी परेशानी बढ़ गई है।
खुदाई में फूट रहे पाइप लाइन
शहर के लोगों को पर्याप्त रूप से पेयजल उपलब्ध कराने व शहर को टेंकरमुक्त रखने के लिए अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य आधे-अधूरे ढंग से चल रहा है। इसके लिए अच्छी भली सडक़ों की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाए गये है। खोदे गये स्थानों को ठीक तरह से समतल नहीं किये जाने से लोगों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। वही खोदे जाते वक्त नलों के पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त होने से नलों में गंदा पानी आने की समस्या बढ़ गई है। इसकी जांच करने के लिए निगम द्वारा किसी प्रकार कदम नहीं उठाया जा रहा इससे लोगों को गंदा पानी पीने की मजबूर होना पड़ रहा है।
श्रमिक बहुल क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या
पूर्व में भी श्रमिक बहुल क्षेत्र लखोली, ठाकुर दइया पारा, स्टेशन पारा, मोहारा, नंदई सहित अन्य मुहल्लों में नलों से गंदे पानी आने के कारण पीलिया, डायरिया जैसे रोगों ने पैर फैला लिया था, जिसके चलते कई जाने गई थी। वर्तमान में नलों में उसी तरह का गंदा पानी सप्लाई हो रहा है जिससे इस तरह के संक्रमण रोग बढऩे का खतरा पैदा हो गया है। लखोली क्षेत्र इन दिनों गंदे पानी की समस्या को कुछ ज्यादा ही झेल रहा। लखोली नाका अशोक राइस मिल रोड में यह समस्या ज्यादा ही बनी हुई है। पाइप लाइन बिछाने खोदे गये सडक़ को आज तक ठीक तरह से पाटा नहीं गया है। संभवत: इस दौरान पाइप लाइन फूटी हो इसकी भी जांच निगम अमले द्वारा नहीं किया जा रहा है। खोदे गये गड्ढे में छोटे-छोटे बच्चे व राहगीर सहित मवेशी भी गिरकर चोटिल हो रहे है इस पर भी निगम का ध्यान नहीं है जिसकी शिकायत की जा चुकी है। बहरहाल पिछले कुछ दिनों से नलों में गंदा पानी आने की समस्या से लखोली क्षेत्रवासी खास परेशान है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि दो-तीन दिन पहले नलों से गंदा पानी आने की शिकायत थी। यदि अब भी गंदा पानी आ रहा तो उसे तत्काल दिखवाता हूँ।