छुरिया ब्लॉक में 584 लगे वैक्सीन
छुरिया(दावा)। प्रदेश सरकार द्वारा एक मई से छुरिया एवं कुमर्दा में पहले चरण में वैक्सीनेशन टीकाकरण की शुरुआत की गई है। टीकाकरण अभियान में आज रविवार को खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने छुरिया पहुंचकर वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड-19 का टीका लगाया। उनके साथ जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, युवा नेता ललित साहू, चित्र कुमार ने भी टीका टीका लगवाया।
इसके पहले खुद विधायक ने वैक्सीन लगाने पहुंचे लोगों का हालचाल जाना एवं उपस्थित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए। विधायक श्रीमती साहू के अचानक वैक्सीनेशन सेंटर अपने बीच पाकर लोगों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, शाला विकास समिति के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू, तहसीलदार शिव कवर, जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान, डॉक्टर ऐश्वर्या, नगर पंचायत इंजीनियर दिनेश मिश्रा, कोविड प्रभारी रोशन नंदेश्वर सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
पार्षद लक्ष्मी यादव ने भी लगवाया टीका
नगर पंचायत छुरिया में पहले चरण के टीकाकरण अभियान में नगर वासियों में संशय की स्थिति निर्मित थी। आज रविवार को नगर पंचायत पार्षद लक्ष्मी यादव ने विधायक की पहल पर अपने वार्ड से विधायक के समक्ष लगभग एक दर्जन महिलाओं के साथ टीका लगवाया। विकासखंड में प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी टीकाकरण अभियान में एक मई से नौ मई तक छुरिया एवं कुमर्दा केंद्रों में 584 लोग टीकाकरण लगाने पहुंचे।