इधर ओव्हर लोड धान परिवहन में लगे ट्रकों को खुली छूट, उधर किसानों के गाडिय़ों पर धड़ाधड़ चालानी कार्यवाही
डोंगरगांव (दावा)। परिवहन विभाग व्दारा जांच के नाम पर वाहन चालकों को परेशान करने की घटना इन दिनों जोरों पर है. एक ओर जहाँ कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर विभाग कार्यवाही से परहेज कर रहे हैं, वहीं दुर्ग परिवहन विभाग का उडऩदस्ता क्षेत्र में ओव्हर लोड के नाम पर मालवाहकों को जब्त कर चलानी कार्यवाही कर रही है. जबकि धान परिवहन में लगे ओव्हरलोड छमता से अधिक भरे ट्रकों को खुली छूट दी जा रही है. कुछ ऐसा ही वाकया सोमवार को दिखाई दिया जब सुबह दुर्ग उडऩदस्ता का दल शासकीय वाहन क्र.सीजी 02 ए 0092 राजनांदगांव से डोंगरगांव के रास्ते में लगभग सभी मालवाहकों को रोककर चेकिंग कर रहे थे वहीं कुछ वाहनों को थाने भी लाया गया. हॉलाकि इस संदर्भ में ड्रायवरों ने ऑन कैमरा बोलने से परहेज किया परन्तु ऑफ द रिकार्ड वे बहुत कुछ कह गए जबकि चालानी कार्यवाही के दौरान ठीक सामने से ही बगदई पुल के समीप स्थित धर्मकांटा में भारी ओव्हरलोड धान की ट्रकें बेखौफ आवाजाही करती रही.
जानिए क्या कहते हैं अधिकारी
इस कार्यवाही की सूचना मिलते ही मिडियाकर्मी वहाँ पहुंचे थे और मीडियाकर्मियों को देखते ही अधिकारियों ने मुंह मोडऩे का प्रयास किया. वहीं सवाल जवाब के दौरान उपनिरीक्षक टी.एस.राजपूत ने बताया कि शासकीय धान का परिवहन हो रहा है और अभी अन्य वाहनों को चेक किया जा रहा है. दुर्ग से लेकर डोंगरगांव तक अब तक कितनी कार्यवाही के सवाल पर कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए डोंगरगांव में केवल दो गाडिय़ों पर कार्यवाही की बात स्वीकारी. इस पर शासकीय धान के परिवहन को खुली छूट की बात कहने पर परिवहन विभाग की गाड़ी में बैठे प्रधान आरक्षक ने हां छूट है बड़े तीखे अंदाज में कहा.
क्या है धान परिवहन का खेल
इन दिनों राज्य शासन के द्वारा नीलाम किये जाने के बाद समितियों में डंप पड़े धान का उठाव शुरू हो गया है. वहीं बोलीदार व परिवहनकर्ता कम लागत व अधिक मुनाफा के चक्कर में क्षमता से अत्यधिक लोड भरकर ट्रकों को बेखौफ सडक़ों पर दौड़ा रहे हैं. इसका उदाहरण सोमवार को आरटीओ चेकिंग के दौरान ही मीडियाकर्मी जब चालानी कार्यवाही वाले स्थल से धर्मकांटा पहुंचे जहाँ दुर्ग की ही एक ट्रक क्रमंाक सीजी 07 बीएल 7513 में आठ टन अधिक धान लोड था. वहीं मिडियाकर्मियों के कैमरा निकलने पर धर्मकांटा के कर्मचारी व संबंधित ट्रक के चालक बगल झांकते हुए विडियो बनाने विरोध करने लगे.