Home समाचार छुरिया नपं में अव्यवस्था को लेकर बिफरी विधायक छन्नी साहू

छुरिया नपं में अव्यवस्था को लेकर बिफरी विधायक छन्नी साहू

43
0

वार्डों में पानी एवं निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों की ली क्लास
छुरिया (दावा)।
नगर पंचायत में भीषण गर्मी में वार्डों में पेयजल की समस्या एवं साफ-सफाई, अधूरे निर्माणाधीन कार्यों सहित अव्यवस्था को लेकर विधायक ने अधिकारी, कर्मचारियों की जमकर क्लास ली । नगर के प्रत्येक वार्डों में व्यवस्था सुनिश्चित करने दिशा निर्देश दिए ताकि आमजनों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके । मंगलवार को अचानक खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने नगर पंचायत छुरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके एकाएक नगर पंचायत छुरिया पहुंचने पर अधिकारी, कर्मचारी भी हक्के-बक्के रह गए। खबर मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, पार्षद राधे ठाकुर, मनोज यादव, एल्डरमेन घनश्याम भास्कर, परमेश्वर ठाकुर, पहुंचे। नये बस स्टैण्ड में विधायक श्रीमती साहू को अपने बीच पाकर व्यापारी भी अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया और उन्हें बताया कि नये बस स्टैण्ड सी.सी.सडक़ निर्माण कार्य में बस स्टैण्ड के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया गया है । जिससे बारिश में पानी का भराव होने से उन्हें व्यवसाय करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नजदीक ही हेण्डपम्प को तो स्थापित कर दिया गया है लेकिन उसमें गर्मी के दिनों में मटमैला पानी निकलता है जो पीने के लायक नहीं होता। इसके साथ ही साप्ताहिक बाजार के दिन नये बस स्टैण्ड में पार्किंग नहीं होने से दुकानों के सामने चारपहिए एवं दोपहिए वाहनों को खड़ा कर दिए जाने से व्यवसाय करने में तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इस पर विधायक ने तहसीलदार शिव कंवर, नगर पंचायत सीमएओ हेमन्त वर्मा, इंजीनियर राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी पाण्डेय को व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देशित किया।

पौनी-पसरा योजना के तहत बनेगा हॉट बाजार

विधायक श्रीमती साहू ने हॉट बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पौनी-पसरा योजना के तहत 26 लाख रूपये की लागत से हॉट बाजार निर्माण कार्य को गति प्रदान करने सीएमओ को कहा। इस पर वहां उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें बताया कि प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही शीघ्र ही हॉट बाजार का निर्माण प्रारंभ किया जायेगा।

अधूरे निर्माण कार्य को लेकर बिफरी विधायक
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत निर्माणाधीन 100 दुकानों में शटर एवं रंग रोगन कार्यों में हो रही विलंब साथ ही हाईस्कूल मैदान में कलामंच निर्माण को लेकर विधायक ने नगर पंचायत इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और अतिशीघ्र निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने आदेशित किया।

वार्डवासियों ने की विधायक के समक्ष शिकायत
वार्ड क्रमांक 9 के रहवासी मुश्ताक खान ने विधायक श्रीमती छन्नी साहू को अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों से नगर पंचायत में घर के सामने सी.सी. सडक़ निर्माण कराने कई बार गुहार लगाने के बाद भी गैर जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी स्थल निरीक्षण कर बैरंग लौट जाते थे। सोमवार को बेमौसम बारिश से उनके घर के सामने आने-जाने रास्ते पर पानी का भराव हो गया जिससे उन्हें मटमैले पानी से आना-जाना करना पड़ रहा है। इसके अलावा वार्ड नं. 1, 3, 4, 5, 6, 7, वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। साथ ही सफाई व्यवस्था भी बेहाल है। यह सुनते ही विधायक ने उपस्थित नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारियों को फटकार लगाई और जल्द ही समस्या का निराकरण करने कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here