Home समाचार सामाजिक संस्थाओं की सेवा भावना को डॉ. रमन ने किया नमन

सामाजिक संस्थाओं की सेवा भावना को डॉ. रमन ने किया नमन

79
0

राजनंदगांव (दावा)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह आज शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा कोविड काल में की गई सेवा के प्रति और जरूरतमंद को भोजन तथा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक लोगों को साधुवाद व्यक्त करने के लिए उनके द्वार पहुंचे और सभी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को राजनांदगांव की जनता की सेवा करने हेतु साधुवाद व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव संस्कारधानी नगरी इसलिए कहलाती है यहां पर मानवता एवं सेवा भावना कूट-कूट कर भरी हुई है उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि जिस नगरी में ऐसी सेवाभावी संस्था हो वहां के लोग कभी भूखे नहीं सो सकते ।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज अपराहन 4:00 बजे डॉ रमन सिंह सिंधु भवन लालबाग पहुंचे, जहां पर महाजन वाडी, लोहाना महाजन समाज, सिख समाज, सिंधी समाज एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं बढ़ते कदम के सामाजिक बंधु उपस्थित थे । डॉ रमन सिंह ने सभी से मिलकर उनके कार्यों की स्थिति जानी, सिख समाज के गुरदीप बग्गा हरजिंदर सिंह भाटिया, त्रिलोचन सिंह बग्गा ने बताया कि सिख समाज सेवा के लिए सदैव ही तैयार रहता है लोहाना महाजन वाड़ी के नाथाभाई रायचा, रमेश पटेल, हेतल भाई भोजानी, तुषार भोजानी, अक्षय भाई रायचा, तरुण आढ़तिया ने बताया कि उन्होंने 8000 लोगों को भोजन बनाकर पहुंचाने की सेवा की है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के हसमुख भाई रायचा एवं राजा माखीजा ने बताया कि चेम्बर की तरफ से सोमनी कोविड सेंटर में भोजन की व्यवस्था एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की गई थी, सिंधी समाज के रूपचंद भीमनानी ने सिंधु कोविड सेंटर में की गई सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के उत्तम गिडिया एवं राजा माखीजा ने आशा नगर में सूखा राशन के बांटने के बारे में बताया, बढ़ते कदम के अध्यक्ष डॉ. के.एस. कंजवानी एवं गुरमुखदास वाधवा, कौशल शर्मा एवं अर्जुन वाधवानी ने बढ़ते कदम द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा एवं ऑक्सीजन मशीन, कॉफिन फ्रीजऱ के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात डॉ. रमन सिंह विधानसभा कार्यालय पहुंचे जहां पर 100 सिलेंडर के माध्यम से लोगों की नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था युवा मोर्चा के मोनू बहादुर सिंह, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया, प्रखर श्रीवास्तव, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, ऋषिदेव चौधरी एवं आकाश चोपड़ा के हौसले को बढ़ाने के लिए उनका सम्मान किया।

तत्पश्चात डॉ सिंह स्व. इंदरचंद बैद के घर पहुंचे, जहाँ पर राजनांदगांव रनर्स ग्रुप, जैन श्वेतांबर संघ, मित्र मंडल गणेश एवं माइल स्टोन संस्था द्वारा किए गए कार्यों पर उनके प्रति आभार व्यक्त करने पहुंचे और शाम 5 बजे डॉ. रमन सिंह समता भवन पहुंचे, जहां पर सचिन अग्रहरि ने अभिलेख फाउंडेशन, प्रेस क्लब द्वारा संचालित कॉविड सेंटर की जानकारी एवं अग्रहरी समाज द्वारा दिए गए भवन के लिए सभी सामाजिक बंधुओं का उन्होंने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. सिंह के साथ प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, रमेश पटेल, भरत वर्मा, कोमल सिंह राजपूत, रघुवीर वाधवा, तरुण लहरवानी आदि उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह ने सभी कार्यक्रमों में जरूरतमंदों को सूखा राशन के पैकेट भी वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here