खैरागढ़(दावा)। लांजी मुख्य मार्ग में नगर से महज 5 किमी दूर ग्राम चिखलदाह के पास नई नवेली आर्टिका कार अनियंत्रित होकर पहले सडक़ किनारे विद्युत पोल से टकरा गई और उसके बाद पास ही कार नाले के नीचे जाकर पलट गई.
कार में पति-पत्नी सहित उनका 17 माह का बच् चा सवार था. गनिमत कार में हाई सेक्योरिटी फीचर होने के कारण इनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ और उनकी जान बच गई. जानकारी अनुसार सोमवार की दोपहर कोरोना का टीका लगवाने पांडादाह छत्तीसगढ़ राज् य ग्रामीण बैंक में पदस्थ शाखा प्रबंधक चंद्रकुमार दशरिया 35 वर्ष अपनी पत्नी सपना दशरिया 32 वर्ष व पुत्र शिवांश 17 माह के साथ पांडादाह जा रहे थे तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और ग्राम चिखलदाह मोड़ के पास सडक़ किनारे विद्युत खंभे से जा टकराई, खंभे से टकराने के बाद अनियंत्रित कार आगे पडऩे वाले नाले के नीचे जाकर पलट गई. दुर्घटना के बाद आसपास यातायात करने वाले लोगों ने शाखा प्रबंधक व उनके परिवार की मदद की और उन्हें सकुशल कार से बाहर निकाला.