Home समाचार लगातार हो रही विद्युत कटौती को लेकर विधायक बघेल ने जताई नाराजगी

लगातार हो रही विद्युत कटौती को लेकर विधायक बघेल ने जताई नाराजगी

48
0

विद्युत विभाग से मांगी जानकारी

डोंगरगढ़ (दावा)। वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार की जा रही बिजली कटौती से जहां किसान किसानी कार्य में पानी का उपयोग समय पर नहीं कर पा रहे हैं .वही आम उपभोक्ता के साथ – साथ कोविड महामारी से संक्रमित मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर में ही 513 मरीज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में अपना उपचार करा रहे है. जिन्हे इस अघोषित बिजली कटौती से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष के वनवास कांटने के बाद पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार अपने घोषणा पत्र में किये वादों को पुरा करने पहले बजट में सभी घरेलु उपभोक्ताओं का 400 यूनिट तक का बिजली बिल मार्च माह से हाफ करने का निर्णय लिया गया था.
विगत कई दिनों से क्षेत्र में बिजली की आपुर्ति ही आधी कर दी गई है. पूरे मामले में संवेंदलशीलता दिखाते हुए डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर पिछले दिनों किए गए संधारण कार्यों की जानकारी मांगी है. साथ ही लगातार की जा रही विद्युत कटौती पर आक्रोश व्यक्त किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here