डोंगरगांव(दावा)। ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा कार्य मे लगे प्रायवेट प्रेक्टिशनरों पर क्लीनिक सील करने की कार्यवाही और जांच को लेकर मिल रही शिकायत पर विधायक दलेश्वर साहू ने मुख्यमंत्री से आज वर्चुअल बैठक में बात की एवं साथ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बात की। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना काल के दरम्यान ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था की नींव ऐसे प्रेक्टिशनरों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही पर विधिसम्मत विचार करने की मांग की।
ग्रामीण छेत्रो में डॉक्टरों की कमी को ध्यान में रखते हुए उन कार्यवाही पर विधायक ने अंकुश लगाने की मांग की, जिनसे अपनी डिग्री के अनुरूप होम्योपैथी, आयुवैदिक और ऐलोपैथिक ईलाज कर रहे प्राइवेट प्रेक्टिशनरों में दहशत का माहौल है। सीधे तौर पर ऐसे किसी क्लिनिक को सील करने और कार्यवाही करने से प्रशासनिक दहशत के माहौल का निर्माण होता है। राज्य शासन की मंशा किसी किस्म की व्यवस्था को छति पहुंचना नहीं बल्कि अव्यवस्था को दूर करना है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। प्रत्येक ग्राम तक चिकित्सा के उच्च स्तरीय प्रबन्धन पर लगातार विमर्श हो रहा है। वर्तमान में प्राइवेट प्रेक्टिशनरों की सेवाओं से ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में मामूली बीमारियों का इलाज घर पर ग्रामीणों को मिल जाता है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में समय लग रहा है और ग्रामीण आबादी के बीच ईलाज कर रहे प्रेक्टिसनरो पर कुछ हद तक ग्रामीणों की स्वास्थ्य निर्भरता है। ऐसे प्रेक्टिशनरों पर बिना जांच के अवसर के सीलबंद की कार्यवाही उचित नहीं है।
विधायक ने जिला प्रशासन से कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं के विकेंद्रीकरण में ऐसे प्रेक्टिशनरों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता और ऐसे विपरीत दौर में जब महामारी का संकट है सामान्य बीमारी वालो के लिए प्रेक्टिशनरों की सेवा आवश्यक दिखलाई पड़ती है। विधायक दलेश्वर साहू ने इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा की। विधायक ने बताया कि प्राइवेट प्रेक्टिशनरों के विरुद्ध क्लीनिक सीलबंद की कार्यवाही का कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। जांच जरूर रूटीन प्रक्रिया है, ऐसे में किसी किस्म के दुष्प्रचार से बचना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण छेत्रो में प्राइवेट प्रेक्टिस कर रहे चिकित्सक वर्ग के लिए गाईड लाईन बनाकर इसे चिकित्सा सिस्टम का हिस्सा बनाने का आग्रह भी स्वास्थ्य मंत्री से किया है।