Home छत्तीसगढ़ व्यापारी से पीडीएस का 16 क्विंटल चावल जब्त

व्यापारी से पीडीएस का 16 क्विंटल चावल जब्त

43
0

डबल पालिश कर पतले चावल के नाम से चार गुना दाम में बेचने का खुलासा

डोंगरगढ़ (दावा)। स्थानीय अनाज के व्यापारी के घर से अधिकारियों ने 16 क्विंटल चावल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का जप्त किया है. इससे राशन लेने वाले कार्ड धारियों के साथ-साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अवैध व्यापार में जुड़े दलालों में दहशत व्याप्त है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनाज का अवैध व्यापार व इससे जुड़े दलाल दुकानदारों से मिलकर खुले तौर पर चावल की दलाली करते आ रहे थे. चावल को डबल पॉलिश कर पतले चावल के नाम से चार गुना दामों में बेचा जाता है.इससे आम उपभोक्ताओं को ठगी का शिकार बनाने के साथ ही शासन को लाखों रुपए का नुकसान प्रतिमाह होता है.
कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके एवं कृषि उपज मंडी निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद चंद्राकर एवं अन्य की टीम के द्वारा सूरज नरेडी पिता गणेश नरेडी निवासी जयस्तंभ चौक डोंगरगढ़ शहर के निवास की जांच की गई. जांच में पाया गया कि सूरज नरेडी द्वारा अपने निवास स्थल में ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं से चावल की खरीदी की जा रही थी, जिसका बयान एवं पंचनामा द्वारा पुष्टि की गई. जाँच में परिसर में 40 बोरी वजन 16 क्विंटल चावल पाया गया. सूरज नरेडी द्वारा अपने बयान में बताया गया कि वह कृषि उपज मंडी का अनुज्ञप्तिधारी नही है और उसके द्वारा स्टॉक किये गए चावल के संबंध मे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. मौके पर मौजूद चावल को खाद्य एवं कृषि उपज मंडी के टीम के द्वारा जब्त किया गया. अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here