Home समाचार टीकाकरण को व्यवस्थित करें और किसानों को मुआवजा दें

टीकाकरण को व्यवस्थित करें और किसानों को मुआवजा दें

51
0

छुरिया(दावा)। भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव ने कहा है कि पूरा छत्तीसगढ़ कोरोना की भीषण बीमारी से ग्रस्त है। संक्रमित हो रहे लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है और लोगों की मौतें भी हो रही हैं। कोरोना से स्थिति भयावह होने के साथ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश से किसान अत्यंत चिंतित हैं। खेत में रखे अपने सब्जी भाजी को लॉक डाउन के कारण वह बेच भी नही पा रहा है और बेमौसम बारिश की मार ने उसके खड़े फसल को बरबाद कर दिया है। मंडल भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि छुरिया में 18 से 45 वर्ष के युवाओं को टीका नही लग पा रहा है, जो चिंतनीय है। अविलम्ब टीकाकरण को उनके मंडल में व्यवस्थित किया जाना चाहिए, ताकि 18 से 45 वर्ष के युवाओं को वैक्सीनेशन किया जा सके। साथ ही कतिपय विघ्नसंतोषी व्यक्तियों द्वारा टीका के सम्बंध में भ्रामक प्रचार किया गया है कि टीका से कई तरह की परेशानियां होती है, जिससे लोगों में भ्रम फैल गया है। अत: टीकाकरण के संबंध में मंडल में उचित प्रचार-प्रसार की भी आवश्यकता है। प्रशासन लोगों में जागरूकता का प्रसार करें। बेमौसम बारिश से किसान को दोहरा नुकसान हो गया है। फसल भी बर्बाद हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here