Home छत्तीसगढ़ साफ्टवेयर में गड़बड़ी एसटी-एससी वर्ग के मजदूरों को नहीं मिल रहा मनरेगा...

साफ्टवेयर में गड़बड़ी एसटी-एससी वर्ग के मजदूरों को नहीं मिल रहा मनरेगा का पेमेंट

29
0

कोरोना संकट काल में जिले के सैकड़ों मजदूर आर्थिक संकट से गुजर रहे

राजनांदगांव (दावा)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत काम कर रहे जिले के एसटी-एससी वर्ग के मजदूरों को पिछले कुछ समय से काम का पेमेंट नहीं मिल रहा है। बताया जा रहा है कि मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों के बैंक खाते में मजदूरी का रकम सीधे ट्रांसफर होता है, लेकिन पिछले कुछ समय से केन्द्र सरकार की मनरेगा वेबसाईड में समस्या आने से एसटी-एससी वर्ग के मजदूरों के खाते में रुपए नहीं आ रहा है। जबकि अदर्श वर्ग के खाते में रकम आ रही है। ऐसे में कोरोना संकट के दौर में मनरेगा मजदूरों के मजदूरी की राशि नहीं आने से जिले के एसटी-एससी वर्ग के सैंकड़ों मजदूरों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर एसटी-एससी वर्ग के मजदूरों में नाराजगी देखी जा रही है।
जिले में 97 हजार मजदूर कर रहे काम
जिला पंचायत स्थित मनरेगा शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले के करीब 300 से अधिक पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत तालाब गहरीकरण, पचरीकरण, भूमि सूधार, सडक़ निर्माण सहित अन्य कार्य चल रहे हैं। मनरेगा के इन कार्यों में जिले भर से करीब 97 हजार मजदूर काम कर रहे हैंं। मिली जानकारी के अनुसार 97 हजार मजदूरों में से करीब 8 से 10 हजार मजदूर एससी-एसटी वर्ग के शामिल है। एसटी-एससी वर्ग के मजदूरों के खाते में पिछले कुछ समय से मजदूरी की राशि नहीं आ रही है।
1 अप्रैल के बाद से आ रही समस्या
मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल से मनरेगा मजदूरी भुगतान को लेकर कुछ बदलाव किया है। जिसमें नई व्यवस्था के तहत एससी-एसटी और अदर्श वर्ग के लिए तीन अलग-अलग बैंक खाते से राशि भुगतान करने की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत एससी-एसटी वर्ग के मजदूरों के नए खाते की पीएफएमएस मैपिंग बैंकों को करना है। बताया जा रहा है कि बैंक द्वारा पीएफएमएस मैपिंग के काम में देरी करने से एसटी-एससी वर्ग के मजदूरों के खाते में राशि आने में विलंब हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीएफएमएस मैपिंग नहीं होने से साफ्टवेयर में मजदूरों का खाता नहीं दिख रहा है। इसकी वजह से समस्या सामने आ रही है।

वर्तमान में जिले के करीब 300 से अधिक पंचायत में मनरेगा के तहत काम चल रहा है। 1 अप्रैल से केन्द्र सरकार द्वारा मजदूरी भुगतान को लेकर कुछ नई गाईड लाईन जारी किया गया है। नई व्यवस्था के तहत एससी-एसटी और अन्य वर्ग के लिए तीन अलग-अलग बैंक खाते से राशि भुगतान करने की व्यवस्था की गई है। बैंक द्वारा पीएफएमएस मैपिंग के काम में देरी करने से एसटी-एससी वर्ग के मजदूरों के खाते में राशि आने में विलंब होने की जानकारी सामने आई है।

अजीत वसंत, सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here