SBI New Timing: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोरोना के चलते अपनी शाखाएं खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया है। इसके साथ ही बैंक ने कुछ समय के लिए अपनी सेवाएं भी सीमित की हैं। कोरोनाकाल में अपने कर्मचारियों को महामारी से बचाने के लिए बैंक ऐसा कर रहा है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का कहना है कि बहुत जरूरी हो तभी ब्रांच जाएं और 31 मई तक सभी ग्राहक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच ही बैंक जाएं। दोपहर 2 बजे से बैंक बंद हो जाएंगे।
आधे स्टाफ के साथ ही काम करेंगे बैंक
स्टेट बैंक की सभी शाखाएं अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खुलेंगी। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो इसी समयसीमा के अंदर बैंक पहुंचें। स्टेट बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि बैंक के प्रशासनिक कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ के साथ पहले की तरह पूरे बैंकिंग कार्य अवधि में काम करेंगे।
बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री
बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि बैंक शाखा में जाने वाले लोगों को फेसमास्क पहनना जरूरी होगा। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी। SBI ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी ट्वीट कर बताया है कि 31 मई तक बैंक में सिर्फ कैश जमा करना, चेक संबंधित काम, डिमांड ड्राफ्ट/RTGS/NEFT, गवर्मेंट चालान संबंधित काम ही किए जाएंगे।