Home छत्तीसगढ़ पाटेकोहरा बेरियर में ट्रक ड्रायवर से मारपीट पर हंगामा

पाटेकोहरा बेरियर में ट्रक ड्रायवर से मारपीट पर हंगामा

45
0

ट्रक एसोसिएशन ने जताया विरोध, चिचोला थाने में शिकायत दर्ज

छुरिया(दावा)। पाटेकोहरा में बेरियर में ट्रक चालकों से अवैध वसूली और मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की शाम ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब बेरियर में पदस्थ एक संविदा कर्मचारी नेे लेनेदेन के विवाद पर ट्रक ड्रायवर की पिटाई कर दी। इस घटना से हंगामा मच गया है। ट्रक एसोसिएशन ने इस घटना का विरोध करते हुए चिचोला थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार शाम को पुणे से जमशेदपुर जा रहे ट्रक चालक राकेश पांडे पिता सुदामा पांडे उम्र 23 वर्ष निवासी बनियापुर जिला सांरग उ.प्र., ट्रक क्रमांक एनएल 01, ए.ए. 4077 ने अपनी ट्रक खड़ी कर परिवहन जांच चौकी पाटेकोहरा में फाईल लेकर ओवरहाईट का फाईन पटाने गया था, जहां उसे चेकपोस्ट में दो हजार रूपये की रसीद दी गई। इसके अलावा सौ रूपये का अलग से रसीद भी काटा गया। चालक द्वारा पूछा गया कि यह किस चीज का रसीद है? इसे लेकर जांच चौकी में बैठे प्रभारी ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके बगल में खड़े एक अन्य व्यक्ति द्वारा बाहर निकलकर ट्रक चालक से बहस कर उसके साथ गालीगलौच कर मारपीट करने लगा और चालक से कहा कि सौ रूपये का फाईन तो लगेगा ही, इसे पटाना ही पड़ेगा। इंकार करने पर ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी। ट्रक चालक से मारपीट से आहत अन्य ट्रक चालकों ने इसका जमकर विरोध किया। लगभग एक घंटे तक इसके विरोध में पाटेकोहरा बेरियर में जाम की स्थिति बनी रही। माहौल खराब होता देख चेकपोस्ट में बैठे प्रभारी ने ट्रक चालक को निजी वाहन से उपचार के लिए अस्पताल छुरिया लाया। उसे सिर पर दो टांके लगे हैं एवं हाथ में खरोच, शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोटें आई है।
इस घटना के बाद ट्रक चालक ने चिचोला थाने पहुंचकर अपनी आपबीती को वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को बताया, लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी गई। रात भर पाटेकोहरा बेरियर के पास ढाबे में दर्द से कराहते हुए रात गुजारी। इस घटना की खबर लगते ही छत्तीसगढ़ ट््रक मालिक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने दूसरे दिन रविवार को चिचोला थाने पहुंचकर थाना प्रभारी छुरिया निलेश पांडेय एवं चिचोला प्रभारी आर.एन. सेंगर के समक्ष पीडि़त चालक के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।
१०० रूपये के लिए मारपीट
पाटेकोहरा बेरियर में ट्रक चालकों से गेटपास के लिए सौ रूपये वसूला जा रहा है, जिसका विरोध करने पर चालक के साथ मारपीट की घटना हुई थी। शासन के नियमानुसार गेटपास के लिए किसी भी तरह का शुल्क लेने का प्रावधान नहीं है। उसके बावजूद भी गेटपास के लिए ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जा रही है।
उपनिरीक्षक ने कहा-दैनिक वेतनभोगी ने की मारपीट
पाटेकोहरा बेरियर में तैनात उपनिरीक्षक एन.एल.शोरी ने ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं मीडियाकर्मी के समक्ष बताया कि घटना के दिन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी आकाश ने ट्रक चालक के साथ मारपीट की है। पाटेकोहरा बेरियर में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के सामने ट्रक चालक के साथ मारपीट की गई और वे मूकदर्शक बन कर तमाशाबीन बने रहे।
बॉर्डर शुल्क रसीद में बेरियर प्रभारी का हस्ताक्षर नहीं
पाटेकोहरा बेरियर में अन्य प्रांतों से रोजाना सैकड़ों ट्रकें बॉर्डर शुल्क की रसीद कटवाकर अन्य प्रांतों की ओर रवाना होते हैं, लेकिन देखा जा रहा है कि इस रसीद में प्रभारी अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं उसके बाद भी चेकपोस्ट में बैठे अधिकारी बेधडक़ रसीद काट रहे हैं जो कि संदेह के दायरे में हैं।
ट्रक एसो. ने बेरियर पहुंचकर जताया विरोध
ट्रक चालक के साथ मारपीट की घटना से आहत छ.ग. ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, सेक्रेटरी ज्ञानी बलविंदर सिंह, धनंजय पाण्डे, बलजीत सिंह, के साथ रायपुर, भिलाई, दुर्ग से पहुंचे एसोसिएशन के सदस्यों ने परिवहन जांच चौकी पाटेकोहरा में पहुंचकर इस विरोध प्रदर्शन भी किया और इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम के लिए बाध्य होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here