Home छत्तीसगढ़ बांधाबाजार में संक्रमण की रोकथाम हेतु सेवा करने वाले फ्रंटलाईन वर्करों का...

बांधाबाजार में संक्रमण की रोकथाम हेतु सेवा करने वाले फ्रंटलाईन वर्करों का सम्मान

34
0

मरीजों को बांटी फल व दवाईयां एवं जरूरतमंदों को सूखा राशन व हरी सब्जी वितरित

अंबागढ़ चौकी (दावा)। कोरोना हाटस्पाट रहे बांधाबाजार में संक्रमण के रोकथाम के लिए जीवन को दांव में लगाकर सेवा कार्य करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर डाक्टर, नर्स लैब टैक्नेशियन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियो का विधायक श्रीमती छन्नी साहू व कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सम्मान किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ इन फ्रंटलाईन वर्करों को विधायक ने प्रषस्ति पत्र, श्रीफल एवं बुके भेंटकर सम्मानित किया एवं संकट काल में ईमानदारी से योद्धा की तरह सेवा करने वाले इन शासकीय सेवकों का आभार ज्ञापित किया।
विकासखंड का ग्राम बांधाबााजर महिने भर तक कोरोना का हाट स्पाट बना रहा। दो हजार की आबादी वाले इस गांव में जंहा 100 से अधिक सक्रमित मरीज मिले वही 5 लोगो की कोविड से मौते भी हुई। बांधाबाजार पखवाडे भर से अधिक समय तक कोरोना का हाट स्पाट बना रहा। षनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के शहादत दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी छग कांग्रेस के महामंत्री पंकज शर्मा एवं जिलाध्यक्ष पदम कोठारी की उपस्थिति में बांधाबाजार में संक्रमण के रोकथाम के लिए सेवा करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर, नर्स सहित सभी फ्रंटलाईन वर्करो का सम्मान किया। विधायक श्रीमती साहू ने फ्रंटलाईन वर्करो को कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र, श्रीफल व फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। उनके बहूमूल्य योगदान व सेवाभावी कार्य के लिए उनका हदय से आभार ज्ञापित किया। कांग्रेस के जिला प्रभारी पंकज शर्मा व जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने बांधाबाजार स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाप की सेवाभावी कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की उनके सेवा व योगदान को षब्दो में बांधा नही जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री पंकज बांधव, विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू, ब्लाक प्रभारी नरेश शुक्ला, रामकिशन खंडेलवाल, सलीम भाई, देवनारायण नेताम, सरपंच बांधाबाजार श्रीमती चौहान, कुंती कुंजाम, भगवती बाई, जसवंत साहू, बसंत मंडावी, राजू नशीने, संतोष भारद्वाज, धम्र्रेन्द्र कोरे, उदय यादव, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, गोपाल पाल, शमीमुद्यीन कुरैशी, पार्र्षद अविनाश कोमरे, शंकर निषाद, मनीष बंसोड, मुकेश सिन्हा, प्रमोद ठलाल, अनिल महोबिया, छगन बंजारे, जयलाल सिन्हा, राजेन्द्र मंडावी, बल्ला दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मरीजों को फल व दवाईयां वितरित
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी के शहादत दिवस पर प्रस्तावित चार दविसीय कार्यक्रम के दुसरे दिवस खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने राजनांदगांव कांग्रेस के जिला प्रभारी छग कांग्रेस के महामंत्री पंकज शर्मा एवं जिलाध्यक्ष पदम कोठारी के साथ शनिवार को बांधाबाजार पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजो को फल व एनर्जी व इम्युनिटी बढ़ाने वाली मल्टी विटामिन दवाईयां तथा टानिक का वितरण किया। इस दौरान संक्रमण से बाहर निकल चुके मरीजों को भी ताकत बढाने वाली दवाईया बाटी गई। साथ ही गरीब व जरूरतमंदों को हरी सब्जियां एवं सूखा राशन का पैकेट वितरण किया गया।
कांग्रेसी सेवा कर रहे, विपक्षी घरों में धरना दे रहे हैं- शर्मा
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बांधाबाजार पहुंचे जिला कांग्रेस के प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा की संकट काल में कांग्रेसी संक्रमण की रोकथाम तथा मरीजों की जीवनरक्षा व गरीब एवं जरूरतमंदों की सेवा में दिन रात लगे हुए है, वहीं राज्य के प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सेवा के स्थान पर अपने घरों में बैठकर सरकार को कोसने व धरना देने में लगे हुए हैं। श्री शर्मा ने भाजपा पर कडे प्रहार करते हुए कहा कि जिनका देश में सेवा व बलिदान के नाम पर कोई इतिहास नहीं है, वे संकट के समय राजनीति ही कर सकते हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने भी भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संकट के समय भाजपाई घर बैठकर अनर्गल बयानबाजी व झूठा प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।
कांग्रेसियों को राजीव जी के बताएं मार्गो पर चलने का दिलाया संकल्प
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी जी के पुण्य तिथि के अवसर पर 21 से 24 मई तक चार दिवसीय विविध आयोजन कर रही है। प्रस्तावित कार्यक्रम के द्वितीय दिवस ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा षनिवार को बांधाबाजार में आयोजित शहादत दिवस समारोह में जिला कांग्रेस के प्रभारी छग कांग्रेस के महामंत्री पंकज षर्मा, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी एवं विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान जिला प्रभारी श्री शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री कोठारी व विधायक श्रीमती साहू ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास, बलिदानी नेताओं एवं राजीव गांधी द्वारा देष के विकास में दिए गए योगदान को रेखाकिंत करते हुए कांग्रेसजनो को राजीव जी के बताए मार्गो पर चलने का संकल्प दिलाते हुए संकटकाल में मजबूती के साथ हर संभव गरीब व जरूरतमंदो का सेवा करने का आहवान किया।
बंाधाबाजार में इन फ्रंटलाईन वर्करों का विधायक ने किया सम्मान
वैष्विक महामारी के दूसरे दौर में बांधाबाजार एवं आसपास के गांवो में संक्रमण के रोकथाम के लिए पा्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ फ्रंटलाईन वर्कर समस्त स्टाप का खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू व कांग्रेस के नेताओ ने सम्मान किया। सम्मनित होने वाले फ्रंटलाईन वर्करो में डॉ राधेष्याम बागडे, नेत्र सहायक बिरेन्द्र महंत, सीनियर सिस्टर श्रीमती षीला प्रदीप चरण, एएनएम खेमकुमारी, लैब टैक्निषियन गीता पटेल, स्टाप नर्स ज्ञानिक रावटे, आयाबाई भुनेश्वरी, एएनएम श्रीमती एस.वर्मा, बेलबाई साहू, हेमलाल पुजारी, फार्मसिस्ट प्रतिमा, तेज सिंह को सम्मािनत किया गया। सम्मान समारोह के दौरान फ्रंटलाईन वर्कर उत्साहित व सम्मान से अभिूभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि यह एैसा क्षण है, जो हमें संकट के समय में पूरी निष्ठा के साथ काम करने का प्रेरणा देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here