Home समाचार खाद्यान्न का वितरण नहीं होने पर पार्षद ने सेंटर में जड़ा ताला

खाद्यान्न का वितरण नहीं होने पर पार्षद ने सेंटर में जड़ा ताला

37
0

० गड़बड़ी की पोल खुलने पर ठेकेदार ने एक दिन पहले जताई थी असमर्थता
० अपनी पोल ढकने अधिकारी भी ठेकेदार को बचाने जुटे
० मामला नगर पंचायत छुरिया में इफको की बोरी में खुला आटा मिलने का
छुरिया(दावा)।
नगर पंचायत छुरिया में राहत सामग्री वितरण में इफको की बोरी में खुला आटा पाए जाने से हडक़म्प की स्थिति निर्मित हो गई है। गड़बड़ी की पोल खुलने पर ठेकेदार ने एक दिन पहले ही सामग्री वितरण को लेकर असमर्थता जताई थी। इधर वार्डों में खाद्यान्न सामग्री वितरण नहीं होने पर नाराज पार्षद ने सोमवार को प्रशिक्षण भवन में ताला जड़ दिया है और नगर पंचायत सीएमओ को राशन सामग्री के सप्लायरकर्ता पर एफआईआर दर्ज करने आवेदन सौंपा है। वहीं दूसरी तरफ अपनी पोल ढंकने अधिकारी भी ठेकेदार को बचाने में जुटे हुए हैं।
विदित हो कि अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से नगर पंचायत छुरिया 15 वार्डों में खाद्यान्न सामग्री के लिए 13 लाख रूपये की स्वीकृति मिली हुई थी । जिसका ठेका डोंगरगढ़ के एक फर्म को मिला हुआ था । शनिवार को नगर के वार्डों में राशन वितरण में शामिल होने पहुंची खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने प्रशिक्षण भवन में रखे राहत सामग्री की गुणवत्ता एवं मात्रा का भौतिक निरीक्षण के दौरान इफको की बोरी में खुला आटा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीमएओ को फटकार लगाते हुए पैकेट वाला आटा वितरण करने निर्देशित किया था। उसके बाद गड़बड़ी एवं अपनी पोल खुलने से ठेकेदार ने रविवार को न.पं. सीएमओ से मौखिक रूप से खाद्यान्न सामग्री वितरण में असमर्थता जाहिर की थी और उसी दिन ठेकेदार ने प्रशिक्षण भवन में रखे खाद्यान्न सामग्री को गुप्त रूप से अज्ञात स्थल पर ले जाकर रख दिया है। सोमवार को ठेकेदार ने नगर पंचायत पहुंचकर सीएमओ को कोविड-19 एवं अपना स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए राहत सामग्री की सप्लाई नहीं कर पाने लिखित में आवेदन सौंपा है। इफको की बोरी में रखे खुले आटे को कार्यवाही के डर से हटा दिया गया है। इस पूरे मामले में नगर पंचायत के अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद है।

नाराज पार्षद ने ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने मांग की
नगर पंचायत के 15 वार्डों में टेण्डर उपरांत राहत सामग्री ठेकेदार द्वारा प्रशिक्षण भवन में रखकर पैकेट बनाने का काम किया जा रहा था। ऐसे में जरूरतमंदों को आस लगी हुई थी कि कोरोनाकाल के समय में उन्हें कुछ राहत मिलेगी। किन्तु इफको की बोरी में खुला आटा पाए जाने के कारण राहत सामग्री वितरण में रोक लगने से नाराज पार्षद राधे ठाकुर ने प्रशिक्षण भवन में ताला जड़ दिया है। और उक्त ठेकेदार पर नियम विरूद्ध कार्य करने पर सीएमओ नगर पंचायत छुरिया को एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

मंगलवार को आनन-फानन में पीआईसी की बैठक
इफको की बोरी में खुला आटा पाए जाने पर राहत सामग्री वितरण में ठेकेदार द्वारा हाथ खड़े कर दिए जाने से नगर के 15 वार्डों में खाद्यान्न सामग्री वितरण पर रोक लग गया है। इससे हड़बड़ाए कांग्रेस न.पं. अध्यक्ष ने मंगलवार को पीआईसी की बैठक आहूत की है। इस बैठक में पीआईसी मेंबर के अलावा नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। अब देखना है कि इस पूरे मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पीआईसी मेंबरों की भूमिका क्या होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here