कुलबीर, पदम, हेमा, दलेश्वर, शाहिद ने मोदी सरकार पर बोला हमला
राजनांदगांव(दावा)। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने देश में बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार को जमकर घेरा और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख सहित कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने केन्द्र सरकार की असफलता को उजागर करते हुए कहा कि यदि देश की जनता कोरोना से बच जाये तो आसमान छूती महंगाई से जरूर मर जाएगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने इस सम्बंध में प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि महंगाई की मार से जनता पीडि़त है। इसका एकमात्र कारण नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार है, जिसकी पंूजी पतियों को बढ़ावा देने वाली नीति के कारण अपने चंद पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में बेचने और ऐसी नीति कानून बनाकर जनता पर थोपने की काम कर रही है। चंद पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनी मोदी सरकार मूल्य नियंत्रण करने में नाकाम है जिसके कारण जनता कोरोना काल में महंगाई का मार झेल रही है।
विधायक दलेश्वर साहू ने केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई बढऩे की बात कहते हुए बताया कि पेट्रोल-डीजल, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में जो बढ़ोतरी हुई है, उसका सीधा असर जनजीवन पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में आम जनता अपने रोजगार धंधे से हाथ धो बैठी है। बहुतों की नौकरियां चली गई। केन्द्र सरकार के कुप्रबंधन से देश की जनता कोरोना की चपेट में आ गई। अब आसमान छूती महंगाई की चपेट में है।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि उनकी गलत नीतियों के कारण वस्तुओं के दाम दुगुने हुए। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, दवाइयों, खाद्य तेल, सडक़ परिवहन रेल यात्रा के दाम दुगुने हो गये। यहां तक कि सब्जियों के दाम, खेती उर्वरकों के दाम बढ़ गये। एक तरफ खाद्य पदार्थो के दाम बढ़े, दूसरी ओर किसानों की आमदानी घटी। खाद्य पदार्थ के दाम बढऩे का फायदा बिचौलियों को मिला किसानों को नहीं। मोदी की यह सरकार व्यापारियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि एक तरफ महंगाई बढ़ी तो दूसरी तरफ मोदी सरकार के आर्थिक कु प्रबंधन के कारण लोगों की कमाई घटी। रोजगार के संसाधन घटे, नौकरियां गई, नोट बंदी जीएसटी में व्यापार व्यवसाय तबाह हुए। कोरोना जैसी महामारी में मोदी सरकार की अकर्मण्यता के कारण इलाज और दवाइयों में लोगों की जमापूंजी, जमीन जायदाद सभी खत्म हो गये।
महापौर हेमा देशमुख ने महंगाई की मार को राष्ट्रीय आपदा होने की बात कही। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। महंगाई सौ गुना बढ़ी है। कांग्रेस ने 60 साल में इतनी महंगाई नहीं बढ़ाई, जो मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल में बढ़ी है। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना की रसोई गैस टंकी, टेबल-कुर्सी का काम दे रही है। कोरोना राष्ट्रीय आपदा के बाद एक और महंगाई रूपी राष्ट्रीय आपदा देश में आ गई है, इसके लिए सिर्फ मोदी सरकार ही जिम्मेदार है। उन्होंने भाजपा के बड़बोले मंत्रियों को कहा कि देश में दिनोंदिन बढ़ती जा रही महंगाई को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें।
कांग्रेस नेता शाहिद भाई ने मोदी सरकार को व्यापारियों की सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी सार्वजनिक उपक्रमों को नहीं बेचा मोदी सरकार रेल भेल व अन्य सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथो में बेचने का काम कर रही है। देश में खाद्य तेलों का सबसे बड़े निर्माता मोदी जी के प्रिय गौतम अडानी। खाद्य तेल का दाम बढऩे का सबसे ज्यादा फायदा अडानी को ही हो रहा है। मोदी सरकार ने तीन काले कानून बताया इससे किसान ठगा से महसूस कर रहे हंै। महंगाई आसमान छूती जा रही है। यदि देश में आवश्यक वस्तु अधिनियम जारी होता तो वस्तुए के दाम बढऩे पर प्रशासन रोक लगा सकता थी पर ऐसा न हो पाया। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिकांत अवस्थी, महेन्द्र शर्मा, प्रवक्त रूपेश दुबे, पंकज बांधव व दक्षिण ब्लाक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन और उत्तर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली उपस्थित थे।