Home समाचार मोदी सरकार की 7 साल की उपलब्धि है महंगाई

मोदी सरकार की 7 साल की उपलब्धि है महंगाई

53
0

राजनांदगांव(दावा)। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक भुनेश्वर बघेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी के निर्देशानुसार देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू हाथों में तख्ती लेकर घर के बाहर प्रदर्शन किए। जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने कहा कि मोदी सरकार की 7 साल की उपलब्धि सिर्फ महंगाई है। पेट्रोल-डीजल ने कमर तोड़ रखा है, तेल व गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। जो कहते थे आय दोगुनी करेंगे, आय दोगुना तो हुआ नहीं खर्च दोगुना हो गया है। विकास सिर्फ उनके मंत्रियों का हुआ है। महंगाई की बात करने पर उल्टा छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पेट्रोल-डीजल, तेल का उपयोग न करने की बात करना विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here