राजनांदगांव(दावा)। महापौर हेमा देशमुख कोरोना काल के कारण 8 जून को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। इस वैश्विक महामारी में राजनांदगांव के लोगों ने अपने बहुत से रिश्तेदारों, संबंधियों एवं दोस्तों को खोया है। कोरोना संक्रमण से महापौर की सासू मां का भी निधन हुआ था। इन बातों को ध्यान में रखते हुये एवं कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए महापौर ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। महापौर ने अपने शुभचिंतकों से अपील की है कि वह किसी प्रकार के पुष्पगुच्छ और केक मिठाई लेकर न आएं। किसी भी प्रकार की बधाई एवं शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो किसी जरूरतमंद व्यक्ति को या इस कोरोना त्रासदी से पीडि़त परिवार की मदद कर बधाई दीजिए। महापौर हेमा देशमुख ने कोरोना प्रोटोकल को ध्यान में रखकर अपने सहयोगियों एवं शुभचिंतक से प्रत्यक्ष रूप से न मिलने का निर्णय लिया है। श्रीमती देशमुख ने विशेष आग्रह करते हुए कहा है कि किसी प्रकार का आयोजन न करें, पोस्टर, बैनर न लगाएं, कोरोना संकट से उभरने के लिए सभी को टीका लगानें एवं सभी को मास्क पहने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।