Home समाचार आयकर का नया पोर्टल मोबाईल एप के साथ आज से शुरु होगा...

आयकर का नया पोर्टल मोबाईल एप के साथ आज से शुरु होगा – सीए हर्ष जैन

35
0

राजनांदगांव (दावा)। इनकम टैक्स रिटर्न (ढ्ढञ्जक्र) फाईलिंग की प्रक्रिया को ई-फाइलिंग वेबसाइट को बंद किए जाने के बाद छह दिन के लिए रोक दिया गया है. इसे 31 मई 2021 की आधी रात से रोक दिया गया है. फाइलिंग की प्रक्रिया 7 जून से दोबारा शुरू होगी. नई ई-फाइलिंग वेबसाइट 6 जून को लॉन्च की जाएगी.
सी.ए. हर्ष जैन (पींचा) के मुताबिक, नई ई-फाइलिंग वेबसाइट में ये फायदे मिलने की उम्मीद है। मोबाइल ऐप्लीकेशन इसके साथ एक मोबाइल ऐप भी तैयार किया जाएगा, जिससे मोबाइल नेटवर्क पर सभी मुख्य कामों के लिए एक्सेस मिलेगा. इस पोर्टल के सभी महत्वपूर्ण फीचर्स को मोबाइल ऐप पर उपलब्ध कराया जाएगा. मौजूदा व्यवस्था में कोई मोबाइल ऐप उपलब्ध नहीं है.
आईटीआर की तुरंत प्रोसेसिंग
नए ई-फाइलिंग पोर्टल को इनकम टैक्स रिटर्न की तुरंत प्रोसेसिंग के साथ इंटिग्रेट किया जाएगा. इससे करदाताओं को तुरंत रिफंड का फायदा मिल सकेगा। नए ई-फाइलिंग पोर्टल में नया सिंगल डैशबोर्ड मिलेगा. डैशबोर्ड में सभी अपलोड आदि के साथ आगे फॉलो-अप के लिए पेंडिग एक्शन दिखेंगे.
इंटरैक्टिव आईटीआर सॉफ्टवेयर
इसमें करदाताओं को मुफ्त ऑफ लाइन और ऑनलाइन आईटीआर तैयार करने का सॉफ्टवेयर मिलेगा. इस सॉफ्टवेयर में इंटरैक्टिव सवाल होंगे, जिनसे करदाताओं को रिटर्न की प्री-फाइलिंग और आईटीआर को फाइल करते समय डेटा एंट्री में लगने वाली मेहनत को कम करने में मदद मिलेगी.
वेबसाइट में कॉल सेंटर, ट्यूटोरियल, वीडियो और चैटबॉट या लाइव एजेंट जैसे सिस्टम शामिल किए गए हैं, जिनसे टैक्सपेयर्स की मुश्किलों का समाधान किया जा सके. करदाताओं के सवालों के हल के लिए एक नया कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा.
नया ऑनलाइन टैक्स पेमेंट सिस्टम
भुगतान की आसान प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए, नई आईटीआर वेबसाइट में नया ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम कई पेमेंट ऑप्शन जैसे नेटबैंकिंग के साथ मौजूद है. इसमें पीआई, क्रेडिट कार्ड और किसी भी बैंक में मौजूद टैक्सपेयर के किसी भी अकाउंट से आरटीजीएस या एनईएफटी की सुविधा दी गई है. मौजूदा व्यवस्था में, टैक्स के भुगतान के लिए केवल नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here