Home समाचार खेत में जुआरियों का मजमा, 14 गिरफ्तार

खेत में जुआरियों का मजमा, 14 गिरफ्तार

62
0

मोहारा चौकी पुलिस ने की कार्रवाई, नगदी रकम बरामद
राजनांदगांव(दावा)।
जिले में जुआ सट्टा का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। जुआरी खेत खलिहान से लेकर मुक्तिधाम के आस-पास जुएं का फड लगाकर हार-जीत का का दांव लगा रहे हैं। मोहरा चौकी पुलिस ने दबिश देकर खेत में जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम व ताश की पत्ती बरामद की गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खैरा खार में जुआरियों का मजमा लगा हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा।

इन आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
पुलिस ने जुआ खेल रहे आरोपी सूरज कुमार पिता शिवकुमार निवासी सुकुलदैहान, जय वर्मा पिता तेजभुवन निवासी खुडमुडी, कार्तिक वर्मा पिता कृष्णा निवासी ममता नगर राजनांदगांव, अंकित कुमार पिता युवराज उइके निवासी ममता नगर, उमेश वर्मा पिता पीआर वर्मा शंकरपुर राजनांदगांव, उनेंद्र मानिकपुरी पिता केडी मानिकपुरी निवासी मोतीपुर, भगवान दास पिता दाउ लाल सतनामी निवासी हल्दीटेका, उमेश यादव पिता रामाधार यादव निवासी मोतीपुर, रूपेश कुमार श्रीवास्तव पिता शिवनारायण ममता नगर, जुगल ढीमर पिता देवनाथ ढीमर साकिन बांसपाई पारा, दिलीप सिन्हा पिता काशी राम सिन्हा ममता नगर, रमन कुमार साहू बलीराम साहू तुलसीपुर, राजेंद्र सिन्हा पिता लक्ष्मण सिन्हा निवासी तुलसीपुर, अभिषेक शर्मा पिता अशोक कुमार शर्मा चौखडिया पारा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 76,660 रूपए नगदी एवं 52 पत्ती ताश और 18 नग बाईक बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here