खनिज विभाग कर रहा कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति
राजनांदगांव(दावा)। डोंगरगांव क्षेत्र में शिवनाथ नदी के तटवर्ती क्षेत्रों से रेत चोरी का कारोबार बेखौफ चल रहा है। आगामी वर्षा ऋतु के मद्देनजर चोरी की रेत को जगह-जगह डंप किया जा रहा है, वहीं खनिज विभाग कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। खनिज विभाग द्वारा गुरूवार को डोंगरगांव में रेत लेकर जा रहे चार हाइवा वाहन और अर्जुनी के समीपस्थ ग्राम रातापायली में रेत से भरे तीन ट्रेक्टर को पकड़ा गया। सभी वाहनों को डोंगरगांव थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र में शिवनाथ नदी किनारे के कई घाटों रातापायली, मोहभ_ा रामपुर, खुज्जी नदी घाट दर्री पुल के पास, सांकरदाहरा एवं घुमरिया नदी के तटवर्ती गांवों जामसरार, रेंगाकठेरा आदि स्थानों से अवैध रूप से रेत खदान का संचालन किया जा रहा है। आलम यह है कि नदी में पानी भरे होने के बाद रेम बनाकर जेसीबी से रेत का उत्खनन कर हाइवा सहित अन्य मालवाहकों में भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। रेत से इन वाहनों को मेन रोड पर फर्राटे से दौड़ते दिन-रात देखा जा सकता है, किंतु खनिज विभाग का अमला आंख पर पट्टी बांधकर बैठा हुआ है। इतना ही नहीं नदियो से निकाली जा रही चोरी को रेत को बरसात के दिनों में अधिक दाम पर बेचने के लिए आसपास के गांवों सहित आऊटर में डंप किया जा रहा है। किंतु अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही प्रशासन द्वारा सामने नहीं आई है, इसलिए माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
विभाग निष्क्रिय, पुलिस कर रही कमाई
इसी तरह अंबागढ़ चौकी, चिचोला, बोरतलाव क्षेत्र के सडक़ चिरचारी आदि गांवों में नदी-नालों से रेत की चोरी का खेल खुलेआम चल रहा है, लेकिन राजस्व और खनिज अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है, जिसका फायदा पुलिस विभाग उठा रहा है। सूत्रों की मानें तो जिन क्षेत्रों में रेत की चोरी की जा रही है, उन क्षेत्रों में विभागीय और राजस्व अमला के नहीं पहुंचने का फायदा पुलिस वाले उठा रहे हैं। रेत चोरी में लगे वाहन मालिकों से प्रतिमाह दो से तीन हजार रूपए तक महीना लेकर चोरी करने की छूट दे दी गई है। इसके कारण रेत चोरों के हौसले बुलंद हैं। रेत चोरी के कारण शासन को सीधा-सीधा राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर को चाहिए कि इस दिशा में कारगर कदम उठाते हुए रेत चोरों पर नकेल कसने अभियान चलवाएं।
चार हाइवा और तीन ट्रेक्टर को पकड़ा गया
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को अर्जुनी के समीपस्थ ग्राम रातापायली में शिवनाथ नदी से अवैध रूप से रेत लेकर आ रहे तीन ट्रेक्टरों को पकड़ा गया। रेत चोरी करने वाले आसपास के गांवों के किसान हैं। इसी तरह डोंगरगांव में रेत लेकर गुजर रहे चार हाइवा वाहनों को पकड़ा गया, किंतु विभाग के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि पकड़े गए वाहनों के मालिक आखिर कौन लोग हैं?
बताया जाता है कि पकड़े गए चारों हाइवा वाहनों में खुज्जी घाट और जामसरार से रेत भरकर परिवहन किया जा रहा था। पकड़े गए सभी वाहनों को डोंगरगांव थाने में रखवाया गया है। बताया जाता है कि हाल ही में जामसरार में कथित पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना में शामिल रहे लोगों के द्वारा ही जेल से छूटने के बाद फिर से अवैध रूप से रेत चोरी की जा रही है। इस बारे में खनिज निरीक्षक सुभाष साहू का कहना है कि पकड़े गए वाहनों में कहां से रेत भरकर परिवहन किया जा रहा था, इसका पता नहीं चला है। डोंगरगांव थानेदार केपी मरकाम का कहना है कि खनिज विभाग वालों ने वाहनों को पकडक़र सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर में रखवाया गया है। मामले के बारे में कोई और जानकारी नहीं हैं।