Home छत्तीसगढ़ डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्रांसपोर्टर्स 28 जून को मनाएंगे ब्लैक-डे

डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्रांसपोर्टर्स 28 जून को मनाएंगे ब्लैक-डे

44
0

रायपुर,  डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टर्स भी 28 जून को ब्लैक-डे मनाएंगे। डीजल के बढ़ते दाम के कारण परिवहनकर्ता और संचालक परेशान हैं। इस कारण छत्तीसगढ़ के बस संचालकों के संघ छ्त्तीसगढ़ यातायात महासंघ रायपुर ने तो राज्य सरकार से बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर दी है। यातायात महासंघ ने चेतावनी भी दी है कि किराया नहीं बढ़ाया गया, तो प्रदेश में बसों का संचालक बंद कर देंगे और बस संचालक खारुन नदी में जल समाधि ले लेंगे।

यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली का कहना है कि डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है और बस संचालकों को पुराने किराए पर बस संचालन करने के लिए कहा जा रहा है। अनवर अली का कहना है कि पुराने किराए पर बसों का संचालन करने पर बस संचालकों को भारी नुकसान हो रहा है। एक तरफ डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ बस संचालक आंदोलन एवं मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ परिवहनकर्ताओं के राष्ट्रीय स्तर के संगठन ऑल इंडिया मोटर टांसपोर्ट कांग्रेस ने 28 जून को ब्लैक-डे मनाने का एलान कर दिया है। इसे छत्तीसगढ़ के परिवहनकर्ताओं ने भी समर्थन देने की घोषणा की है। ब्लैक-डे में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई से जुड़ परिवहनकर्ताओं के वाहन भी शामिल होंगे।

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ब्लैक-डे मनाने के लिए कुछ गतिविधियां तय की हैं। इसके अनुसार, 28 जून को सभी परिवहन वाहनों में काले झंडे लगाए जाएंगे। ब्लैक-डे में रायपुर-बस्तर कोरापुट परिवहन संघ से जुड़े परिवहनकर्ताओं के वाहन भी शामिल होंगे।

परिवहन व्यापारबचाओ यात्रा निकालकरकलेक्टर कोसौंपेंगे ज्ञापन

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस छत्तीसगढ़ मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सुखदेव सिंह ने बताया कि सभी जिलों में परिवहनकर्ता परिवहन व्यापार बचाओ यात्रा निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और डीजल का दाम कम करने के लिए कलेक्टर को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

चक्काजाम करने की तैयारी के निर्देश

सुखदेव सिंह ने बताया कि ऑल इंडियामोटर ट्रांसपोर्ट ने उससे जुड़े परिवहनकर्ताओं के लिए यह निर्देयश भी जारी किया है कि ब्लैक-डे मनाने के बाद भी डीजल का दाम नहीं किया जाता है, तो परिवहनकर्ता चक्काजाम करने की तैयारी शुरू कर दें।

रायपुर में ट्रांसपोर्ट नगर से काले झंडे लगाकर निकलेंगे परिवहनकर्ता

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रायपु-बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के नेतृत्व में ब्लैक-डे मनाया जाएगा। रायपुर बस्तरकोरापुट परिवहन संघ के सचिव दीवाकर अवस्थी ने बताया कि 28 जून को रायपुर के रावांभाठा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर सेसंघ सेजुड़े परिवहनकर्ता अपने वाहनों में काला झंडालगाकरकलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए निकलेंगे।दिवाकर अवस्थी का कहना है कि ब्लैक-डे शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here