Home छत्तीसगढ़ डीजल की बढ़ती कीमत पर परिवहनकर्ताओं ने मनाया ब्लैक-डे

डीजल की बढ़ती कीमत पर परिवहनकर्ताओं ने मनाया ब्लैक-डे

42
0

रायपुर डीजल कीबढ़ती कीमत पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कंग्रेस के आह्वान पर सोमवार को छत्तीसगढ़ के परिवहनकर्ताओं ने भी ब्लैक-डे मनाया। प्रदेश की राजधानी रायपुर के रावांभाठा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में परिवहनकर्ताओं ने काले झंडे लेकर और काली पट्टी बांधकर धरना दिया। रायपुर में रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के बैनर तले परिवहनकर्ताओं ने 28 जून को काला दिवस मनाया।

प्रदर्शन में शामिल परिवहनकर्ताओं ने कहा कि डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं। इस कारण परिवहन व्यापार संकट में आ गया है। परिवहनकर्ताओं ने कहा कि उन्हें अपने व्यापार को बचाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है। ट्रांसपोर्टनगर में धरना और सभा करने के बाद परिवहनकर्ता अपने वाहनों में काला झंडा लगाकर रायपुर कलेक्टर कार्यालय के लिए निकले। परिवहनकर्ताओं ने टैक्स कम कर केंद्र सरकार से डीजल की कीमत करने के लिए नारे लगाए।

तो होगा चक्काजाम

रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के सचिव दीवाकर अवस्थी ने बताया कि परिवहनकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन करने के बाद डीजल का दाम कम नहीं किया गया तो ऑल इंडिया मोटर टांसपोर्ट कांग्रेस ने सभी राज्यों के परिवहनकर्ताओं को चक्काजाम करने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। दीवाकर अवस्थीका कहना है कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के निर्देशानुसार परिवहनकर्ताओं के आंदोलन का अगला चरण आक्रामक होगा।

महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार

रायपुर के रावाभाठा स्थित ट्रांसपोर्टनगर में धरना के दौरान परिवहनकर्ताओं ने महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। परिवहनकर्ताओं ने कहा कि डीजल-पेट्रोल का दाम बेतहाशा बढ़ने के कारण परिवहन व्यापार के लिए संकट खड़ा हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ परिवहन का खर्च बढ़ने के कारण आवश्यक वस्तुओं का भी दाम बढ़ गया है। परिवहनकर्ताओं ने परिवहन व्यापार को बचाने और महंगाई को कम करने के लिए डीजल का दाम कम करने की मांग की है।

बस संचालक भी आंदोलन की तैयारी में

डीजल के बढ़ते दाम से बस संचालक भी परेशान हैं। छत्तीसगढ़ में बस संचालक भी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। बस संचालकों के संघ छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने प्रदेश सरकार से बसों का किराया बढ़ाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि किराया नहीं बढ़ाया गया, तो बस संचालक रायपुर की खारुन नदी में जल समाधि ले लेंगे।

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली का कहना है कि डीजल का दाम बहुत बढ़ गया है। पुराने किराये पर बसों का संचालन नहीं किया जा सकता है। पुराने किराए पर बसों का संचालन करने से बस संचालकों को भारी नुकसान होगा। इस कारण छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ रायपुर ने किराया जल्दी नहीं बढ़ाने पर पूरे प्रदेश में बसों का संचालन बंद करने की भी चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here