0 महापौर हेमा देशमुख ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ
0 २१९ लोगों ने किया रक्तदान
राजनांदगांव(दावा)। संस्कारधानी में शहीद पुलिस जवानों की याद में रक्तदान शिविर जैसा आयोजन अद्भुत और अविस्मरणीय है। खून किसी की जाति या धर्म नहीं देखता। हम सबके रक्त का रंग लाल ही होता है। रक्त मानव जाति में भेदभाव करना नहीं सिखाता। न जाने हमारे द्वारा दान में दिया गया रक्त कब, किसके काम आ जाए और जरूरतमंद मरीज की जान बच जाए। रक्तदान पुण्य का काम है। हम सबको रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह बातें आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव के वर्तमान विधायक डॉ. रमन सिंह ने रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति द्वारा शहीद पुलिस जवानों की याद में अभिलाषा दिव्यांग स्कूल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर कही।
डॉ. सिंह ने कहा कि रक्तदान का अपना अलग महत्व है। कोरोना काल के चलते कई मरीजों को रक्त की कमी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है। रक्तदान एक तरह से गुप्तदान जैसा ही है। रक्तदान करने वाले को यह नहीं पता होता कि उसके द्वारा दिया गया रक्त किस जाति, धर्म और किस स्थान पर रह रहे मरीजों की जान बचाने के काम आ रहा है। जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए हम सबको विशेषकर युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। संस्कारधानी में जिले के शहीद पुलिस जवानों की याद में रक्तदान बनेगा जन अभियान आयोजन समिति का यह प्रयास काफी सराहनीय और अनुकरणीय है। डॉ. रमन सिंह ने आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन कर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, कुलबीर छाबड़ा द्वारा की गई। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा वीर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह, महापौर हेमा देशमुख, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहीद भाई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसपी डी. श्रवण, एएसपी श्रीमती सुरेशा चौबे, निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने रक्तदाताओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आडतिया, तरूण आडतिया अपने पूरे टीम के साथ रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में पौधे भी रोपे गए।
शिविर में 219 लोगों ने उत्साह से किया रक्तदान
रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति द्वारा आयोजित रक्तदान महाअभियान को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। समिति द्वारा 200 यूनिट रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया था, किंतु आज शिविर में रिकार्ड 219 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। आयोजन में लोगों ने बढ़चढक़र भाग लेकर रक्तदान किया। शिविर को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। आज राजनांदगांव शहर सहित जिले के डोंगरगांव, छुरिया, अंबागढ़ चौकी, गैंदाटोला, सडक़ चिरचारी, चारभाठा, खैरागढ़ सहित कई स्थानों से युवाओं ने पहुंचकर रक्तदान किया। अभिलाषा स्कूल के आठ दिव्यांगों ने भी रक्तदान किया। साथ ही इसी संस्था के दो नेत्रहीनों ने भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में रक्तदाता नागेश यदु ने 43वीं बार, नोमेश वर्मा ने 40वीं बार, फणेन्द्र जैन ने 95वीं बार, उनके सुपुत्र हर्ष जैन ने 12वीं बार और मनोज साहू ने 21वीं बार रक्तदान किया। चार दंपत्तियों ने भी स्वस्फूर्त आकर रक्तदान किया। साथ ही 32 महिलाएं भी रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनीं। 21 पुलिस जवान भी शिविर में रक्तदान करने पहुंचे।
शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान
इस अवसर पर कोरकोट्टी नक्सल कांड में शहीद हुए पुलिस जवानों के परिजनों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इनमें शहीद संदीप यदु, धनेश्वर प्रसाद, पूर्णानंद साहू, सुभाष कुमार मंडावी, सोहन लाल कतलाम शामिल हैं। इस दौरान शहीदों के परिजन काफी भावुक हो गए। सभी ने शहीदों के परिजनों को ढांढस बंधाया और उनके हर दुख-सुख की घड़ी में साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया।
शिविर में रक्तदान कर ये बने रक्तवीर
आयोजन समिति के संयोजक सूरज बुद्धदेव, शिविर प्रभारी नागेश यदु, रक्तमित्र फनेन्द्र जैन के सुपुत्र हर्ष जैन ने बी प्लस 12 वां रक्तदान कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज पूरे जिले से एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से रक्तदाताओं ने स्वस्फूर्त आकर रक्तदान किए। ये छात्र युवा मंच, साथी समाज कल्याण संस्थान, नागसेन बुध्द विहार डोंगरगढ़ से प्रजेश सहारे, मयूर हथेल, तरुण माली, बिजोय कुमार वैद्य नागालैंड से आईबी ग्रुप से आकर रक्तदान किए। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शाहिद भाई, संभव बैद, नागेश यदु, टीकम होटल गठुला के संचालक हेमलाल साहू, अमित राठौर भाई, पवन अग्रवाल ने सपत्नीक रक्तदान किया। समिति के बहुत से सदस्यों ने रक्तदान कर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, शाहिद भाई, भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, दिनेश गांधी, नीलू शर्मा, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर व जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसपी डी. श्रवण, एएसपी सुरेशा चौबे, निगम कमिश्नर डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, सुश्री हेमलता मोहबे, अभिलाषा के अध्यक्ष संतोष बोद्दुन, महेश खंडेलवाल, श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश खंडेलवाल, अशोक चौधरी, महारानी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक सूरज बुद्धदेव, आलोक बिंदल, नागेश यदु, प्रशांत गुप्ता, प्रियंक सोनी, फनेन्द्र जैन, जी.डी. वैष्णव, कमलेश सिमनकर, तेजकरण जैन, संजय सिंगी, संदीप साहू, हेमलाल साहू, संतोष खंडेलवाल, श्रवण यादव, दिग्विजय कालेज के प्रोफसर एच.एस. भाटिया सर, इंजी. नीरज बाजपेयी, यूनुस अजनबी, ललित भंसाली, युवा महेश शर्मा, नितिन अग्रवाल, सूरज खंडेलवाल, प्रवीण गोलछा, योगेश निर्मलकर, कन्हैया सोनी, तामेश्वर बंजारे, नंदूराम साहू, अर्जुन दास वाधवानी, मनोज करंडे, राजा माखीजा, संतोष सिंह, हर्ष रामटेके, धीरज कोटडिय़ा, दिलीप श्रीवास्तव, डॉ सुबोध गुप्ता, ज्ञानेश जैन, उमेश ककीरवार, नोमेश वर्मा, रमेश बारापात्रे, घासी साहू, दुर्गेश यादव, सुनील मिश्रा, भोला यदु, जग्गा यदु, लिकेश्वर सिन्हा, चंद्रभान जंघेल, अंगेश्वर वर्मा, शुभम देवांगन, खिलेंद्र सिन्हा, संजय साहू, सुनील यदु, डिलेश्वर साहू, दीपेश शेंडे, राजेश खांडेकर, अरुण गुप्ता, किशोर माहेश्वरी, अंकित श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।