राज्य के अलग-अलग जिलों में ड्यूटी कर लौटे थे जवान
राजनांदगांव (दावा)। शहर के पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र (पीटीएस) में एक साथ 35 जवानों में कोरोना संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है। संक्रमित सभी जवानों को एकलव्य कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक साथ 35 जवानों के कोरोना संक्रमित होने से जिला प्रशासन ने पीटीएस परिक्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पीटीएस में तैनात एक जवान का रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद गुरुवार को वहां पर कैंप लगाकर सभी जवानों की कोरोना जांच की गई। इस दौरान 35 जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव सामने आई है। एक साथ 35 जवानों के कोरोना पॉजीटिव होने से पीटीएस में हडक़ंप मच गया है।
626 जवानों की जांच में 35 पॉजीटिव
मिली जानकारी के अनुसार पीटीएस में तैनात अधिकांश जवानों को ड्यूटी के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजा गया था। वापस लौटे कुछ जवानों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। बुधवार को एक जवान का जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद गुरुवार को वहां तैनात करीब 626 जवानों का एंटीजेन टेस्ट कराया गया। इसमें 35 जवानों को रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बताया जा रहा है कि गुुरुवार सुबह मेडिकल की 11 सदस्यीय टीम पीटीएस में कैंप लगाकर जवानों की जांच की। देर शाम तक 626 जवानों की जांच में 35 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित जवानों को एकलव्य कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पीटीएस को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
एक साथ 35 जवानों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पीटीएस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने आदेश जारी कर पीटीएस के सीमा को सील करने का निर्देश जारी कर परिक्षेत्र में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी किया है। वहीं कलेक्टर ने लोगों को भीड़ से बचने व मास्क लगाने की अपील की है। वहीं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने भी गुरुवार को पीटीएस का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं।
शहर में उमड़ रही भीड़, संक्रमण का खतरा
वहीं शहर में सभी जगह लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं। इसके अलावा शहर में आए दिन राजनीतिक आयोजन हो रही है। आयोजनों में कोरोना प्रोटोकाल नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसमें कांग्रेस भाजपा से लेकर जोगी कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टी लगातार आयोजन कर भीड़ एकत्रित कर आयोजन करते आ रहे हैं। आयोजनों और बाजर सहित अन्य जगहों में उमड़ रही भीड़ से शहर सहित जिले में फिर से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है।