मोतीपुर स्थित रेलवे फाटक के पास की घटना, मोतीपुर निवासी है मृतक
राजनांदगांव (दावा)। शहर के मोतीपुर स्थित रेलवे फाटक के पास शनिवार को दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। रेलवे क्रासिंग पार करते हुए युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना में गंभीर चोटें आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 3 फूलवारी पारा मोतीपुर निवासी अनिल कुमार पिता राजेश शनिवार को रेलवे पाटक पार कर कहीं जा रहा था। इस दौरान युवक अनिल की नजर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन पर नहीं पड़ी। तेज रफ्तार ट्रेन अनिल को अपने चपेट में ले लिया। घटना में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अनिल की घटना में मौत होने से मोहल्ले में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर विवेचना में जुटी है।