राजनांदगांव(दावा)। शहर के नंदई क्षेत्र में एक आरोपी द्वारा महिला से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने और अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने का हवाला देकर महिला से एक लाख 60 हजार रुपए नगदी व ढाई लाख का जेवरात लेने बाद भी बार-बार रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने आरोपी गोरा गिल उर्फ गुल प्रसाद सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि वह उससे शारीरिक संबंध बनाने हेतु दबाव बनाकर उसके फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुये 2,09,000 रूपये एवं सोने चांदी के जेवरात ले लिया एवं उसके बाद भी लगातार पैसे की मांग कर रहा है।
पंजाब का रहने वाला है आरोपी
महिला ने अपने शिकायत में बताई है कि वह अपने मोबाईल में इंटरनेट का उपयोग करती है और मोबाईल व्हाट्अप नंबर 79998-26030 से फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सअप चलाती है। एक वर्ष पूर्व उसके इंस्टाग्राम पर एकाउंट के धारक गोरा गिल ऊर्फ गुल प्रसाद सिंह निवासी पंजाब लुधियाना से जान-पहचान हुई और बातचीत दौरान उन्होंने अपना व्हाट्अप नंबर 93138-48066 उससे शेयर किया फिर वे दोनों के मध्य व्हाट्अप मैसेजिंग, वीडियो कालिंग आदि के माध्यम से बातचीत की शुरूवात हुई।
महिला को बुला कर रकम व जेवरात लिया था
बातचीत के दौरान वे दोनों के मध्य फोटो एवं वीडियो साझा किया गया। इसी दौरानइस दौरान मंहिला ने अपना अश्लील तस्वीर उसे साझा किया था। इसके बाद आरोपी द्वारा लगातार अश्लील तस्वीर को सोशल मीडिया मे वायरल कर बदनाम कर देने की धमकी देकर रुपए की मांग की गई।
इस दौरान आरोपी ने महिला गांधी चौक के पास बुला कर नगदी 1,60,000 रूपए व ढाई लाख का सोने का मंगलसूत्र, सोने का कान की तीन जोड़ी बाली, सोने की चैन का लाकेट, दो सोने की अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी पायल महिला से ले लिया। इसके बाद भी आरोपी द्वारा रुपए के लिए दबाव बनाने पर महिला द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।