Home छत्तीसगढ़ खनिज विभाग के संरक्षण में जिले में रेत का अवैध भंडारण, माफिया...

खनिज विभाग के संरक्षण में जिले में रेत का अवैध भंडारण, माफिया अनाप-शनाप दाम पर बेच रहे रेत

25
0


राजनांदगांव(दावा)। बारिश का सीजन आते ही आशियाना बनाने और अन्य निर्माण कार्य करा रहे लोगों को रेत माफियाओं द्वारा लोगों को खुलेआम लूटा जा रहा है। बिना अनुमति के कई जगहों पर रेत डंप कर निर्धारित दर से तीन से चार गुणा अधिक कीमत पर रेत बेची जा रही है। जानकारी के बाद भी खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत भंडारण करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। खनिज विभाग की खामोशी का फायदा उठाते तस्कर चांदी काट रहे हैं और जरुरतमंद लोग लूटे जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार तस्करों द्वारा बिना परमिशन के ही कई जगहों पर हजारों ट्रीप रेत का भंडारण किया गया है। इन लोगों द्वारा डंप कर रखे रेत से मोटी कमाई की जा रही है। बावजूद इसके खनिज विभाग अवैध रुप से रेत डंप करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के लखोली क्षेत्र में बायपास रोड किनारे बड़ी मात्रा में रेत डंप कर रखा गया है। यहां पर सैंकड़ों ट्रिप से अधिक रेत डंप है। वहीं बायपास रोड में फरहद के आसपास भी कुछ जगहों पर अवैध रुप से रेत डंप है। इसके अलावा मोहारा रोड, चिखली क्षेत्र, बसंतपुर क्षेत्र, सोमनी क्षेत्र, सांकरा भांठा गठुला के आसपास, डोंगरगांव क्षेत्र के अलावा वनांचल में मानपुर-मोहला सहित अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध रुप से रेत भंडारण करने की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रेत डंप कर रखे तस्करों द्वारा मौका का फायदा उठाते जरुरतमंदों को प्रति टैक्टर चार से पांच हजार रुपए लिया जा रहा है। बावजूद इसके खनिज विभाग आंख बंद कर तस्करों के करतूत पर खामोश बैठा है।


डंप जगह पर झांक नहीं रहे, वाहनों पर कार्रवाई का दिखावा
खनिज विभाग की टीम द्वारा सडकों पर परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है, लेकिन डंप वालों जगहों पर झांकने फूर्सत नहीं है। बताया जा रहा है कि रेत डंप करने वाले बड़े व्यापारी है और इन लोगों पर कार्रवाई करने खनिज विभाग हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। खनिज विभाग की टीम कार्रवाई का दिखावा करने छोटे व्यापारियों के वाहनों पर पकड़ कर कार्रवाई कर अपना टारगेट पूरा करने में जुटी है, जबकि बड़े व्यापारी डंप के रेत से लाखों की अवैध कमाई कर रहे हैं।


खनिज विभाग की अनदेखी से हो रही लूट
फरहद निवासी राम प्रसाद निषाद ने बताया कि वह गांव में अपना घर बना रहा है। उसे रेत की जरुरत होने पर सप्लायर से संपर्क किया।
सप्लायर द्वारा एक टै्रक्टर रेत का साढ़े चार हजार रुपए लिया गया। उन्होंने बताया कि घर का काम अधूरा था और बारिश में उसे पूरा करना मजबूरी है। ऐसे में जरुरतमंद लोगों से तस्करों द्वारा तीन से चार गुणा अधिक कीमत पर रेत बेचा जा रहा है और लोग मजबूरी के कारण उंची कीमत पर रेत खरीद रहे हैं। खनिज विभाग की अनदेखी की वजह से जरुरतमंद लोगों को रेत का कई गुणा अधिक दाम चुकाना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here