राजनांदगांव(दावा)। जिला न्यायालय परिसर में आज शाम को उस दौरान हडक़ंप मच गया, जब एक आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। हालांकि समय रहते उसे पुलिस जवानों ने दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी का नाम अजय भूआर्य पिता तिलक भूआर्य उम्र 20 वर्ष है। वह बालोद जिले के मनचुआ थाना क्षेत्र के ग्राम भवरमल का निवासी है। उसके खिलाफ डोंगरगांव थाने में धारा 376 भादंवि का अपराध दर्ज है, जिस पर उसे आज गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। उसी दौरान शाम करीब पांच बजे आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की, जिसे दौड़ाकर पुन: पकड़ लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल दाखिल किया गया।