Home समाचार नकाब पहनकर पेट्रोल पंप में घुसे और उड़ा ले गए लॉकर सहित...

नकाब पहनकर पेट्रोल पंप में घुसे और उड़ा ले गए लॉकर सहित 6 लाख रुपए

71
0

साल्हेवारा स्थित भारत पेट्रोल पंप की घटना
राजनांदगांव(दावा)।
वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में बीती रात को कुछ नकाबपोशों द्वारा श्री बृज फ्यूल्स में घुसकर लॉकर सहित 6 लाख रुपए चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। रुपए लेकर फरार हुए अज्ञात आरोपी यकायक पेट्रोल पंप पहुंचे और लॉकर सहित रुपए उड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि घटना की भनक मौके पर मौजूद गार्ड व कर्मचारी को भी नहीं हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को तीन नकाबपोश आरोपी साल्हेवारा स्थित श्री बृज पेट्रोल पंप पहुंचे और कमरा में रखे लॉकर सहित 6 लाख रुपए को लेकर फरार हो गए।

साल्हेवारा थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात को तीन नकाबपोश अचानक पेट्रोल पंप पहुंचे और कमरे में रखे लॉकर सहित 6 लाख रुपए को लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। तीन लोग नकाब लगाकर पहुंचे हैं और चोरी कर फरार हो गए है। घटना के समय पेट्रोल पंप में एक गार्ड व एक कर्मचारी मौजूद थे। दोनों पंप में ही सो गए थे। इस दौरान नकाबपोश आरोपी पहुंचे और आराम से लॉकर सहित रुपए को लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले पेट्रोल पंप की रेकी किए होंगे. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों के सोने पर नाकाब पहनकर पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी आसपास क्षेत्र के होंगे और लंबे समय से घटना को अंजाम देने के फिराक में होने के बाद मौका मिलते ही 6 लाख रुपए की रकम लेकर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here