Home समाचार हत्या कर शव को रेत में छुपाया और बाईक को तालाब में...

हत्या कर शव को रेत में छुपाया और बाईक को तालाब में फेंका

34
0

सुरगी चौकी क्षेत्र के भर्रेगांव की घटना से सनसनी
राजनांदगांव(दावा)
। सुरगी चौकी क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसकी लाश को नर्सरी में रखे रेत में छिपाने का मामला सामने आया है। वहीं आरोपियों द्वारा चतुराई दिखाते हुए मृतक के बाईक को घटना स्थल से दूर भर्रेगांव के तालाब में फेंक दिया गया। बाईक के तालाब में मिलने के बाद घटना को लेकर पुलिस युवक की लाश को घंटों तक तालाब में खोजती रही। इस बीच युवक की लाश सुरगी स्थित नर्सरी के रेत में दबी हुई मिली है।
युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को रेत में छिपाया गया है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह भर्रेगांव स्थित तालाब में बाईक को तैरते ग्रामीणों ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी घटना को लेकर बाईक को बाहर निकाल कर चालक को तलाश करने घंटो पानी में मशक्कत करती रही। इस दौरान तालाब से कुछ नहीं मिला।

हत्या सुरगी में, बाईक को फेंका भर्रेगांव में
विवेचना के दौरान पता चला कि बाईक कोटरासरार निवासी धनेश कुमार साहू की है और बीती रात से घर नहीं लौटा है। पुलिस गंभीरता से छानबीन कर डॉग स्कावायड की मदद ली। इस दौरान युवक धनेन्द्र की लाश भर्रेगांव में नहीं सुरगी स्थित नर्सरी में रखे रेत के नीचे मिली। सुरगी चौकी प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि युवक धनेन्द्र की नर्सरी में ही हत्या कर उसकी बाईक को भर्रेगांव स्थित तालाब में फेंका गया है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here