Home समाचार बाजार एरिया और स्टेशन रोड में अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर

बाजार एरिया और स्टेशन रोड में अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर

193
0

व्यापारियों में हडक़ंप, नगर निगम व यातायात विभाग ने की कार्रवाई, सडक़ पर हुए कब्जा व शेड को हटाया
राजनांदगांव(दावा)।
शहर के बाजार क्षेत्रों में व्यापारियों द्वारा सडक़ घेर कर व शेड लगातार दुकानदारी किया जा रहा था। निगम प्रशासन द्वारा व्यापारियों को समझाईश दी गई थी, लेकिन व्यापारियों पर समझाइस का कोई असर नहीं हुआ था। बुधवार को निगम प्रशासन व यातायात विभाग की टीम ने बाजार क्षेत्र व रेलवे स्टेशन रोड में सडक़ पर कब्जा कर दुकानदारी करने वालों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया है। कार्रवाई से व्यापारियों में हडक़ंप मच गया है। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बुधवार को शहर के सिनेमा लाइन क्षेत्र में अतिक्रमणमुक्त अभियान छेड़ दिया है। सिनेमा लाइन में दुकानों के बाहर सामानों के रखे होने से आवागमन में हो रही दिक्कतों को लेकर आयुक्त ने बुधवार को कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है।

बैठक लेकर समझाईश पर भी नहीं माने व्यापारी
गौरतलब है कि शहर के व्यस्तम मार्गो सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, सदर लाईन, गुडाखू लाईन, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, जूनी हटरी, फल मार्केट सहित अन्य मार्गो के दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल में समान बाहर रखकर एवं समान बाहर लटकाकर व्यवसाय किया जाता है। जिससे यातायात बाधित होती है एवं वाहन पार्किंग व आवगमन में असुविधा होती है। जिसे ध्यान में रखकर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने गत सप्ताह यातायात प्रभारी एवं निगम व यातायात की टीम के साथ शहर भ्रमण कर दुकान की सीमा में समान रखने अपील करते हुये हटवाने की कार्यवाही किये थे। इस संबंध में अभियान के पूर्व चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर एवं उनके साथ शहर के प्रमुख मार्गो में पैदल भ्रमण कर दुकान के बाहर समान नहीं रखने, कपडा व अन्य सामान बाहर नही लटकाने एवं रोड तक निकले शेड व रेलिंग हटाने एक सप्ताह का समय देकर समझाईश दिये थे।

इन जगहों पर जेसीबी से तोड़ा गया प्लेटफार्म
एक सप्ताह पश्चात भ्रमण कर हटवाने की कार्यवाही किये थे और आज पुन: टीम के साथ शहर में भ्रमण कर सिनेमा लाईन, गुड़ाखू लाईन तथा स्टेशन रोड से समान हटवाने, शेड हटवाने की कार्यवाही किये। इसके अलावा कुछ लोगों को प्लेटफार्म हटाने पूर्व में नोटिस दिये थे, लेकिन उनके द्वारा प्लेटफार्म नहीं तोडने पर पंजाब मेडिकल स्टोर्स, सिनेमा लाईन, तथा नंद लाल हार्डवेयर गुडाखू लाईन का जेसीबी के माध्यम से प्लेटफार्म तोडा गया और हार्डवेयर के संचालक को जी.ई.रोड की ओर दुकान के सामने बने प्लेटफार्म को तोडने समझाईश दिये तथा शहर में लगे अवैध विज्ञापन बोर्ड भी हटवाने की कार्यवाही किये। उन्होंने निगम के तकनीकि अधिकारियों से कहा कि दुकानों के उपर बने प्लेटफार्म स्वत: हटाने संबंधितों को नोटिस जारी करेें।

जारी रहेगा अभिायन, होगी कड़ी कार्रवाई
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शहर के व्यस्तम मार्गो के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान की सीमा के बाहर प्लेटफार्म तथा सडक पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है तथा कपडा व अन्य सामान बाहर लटकाया जाता है, जिससे पार्किंग में असुविधा होने के साथ साथ यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखते हुये शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दुकानदारों द्वारा अपालन की स्थिति में नियम प्रावधानों के अनुरूप दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने दुकान व घर के सामने नाली के उपर बने प्लेटफार्म स्वत: हटा लेवे तथा दुकान का समान पार्किंग स्थल पर न रखे। उन्होंने शहर को अतिक्रमण मुक्त तथा स्वच्छ व सुंदर बनाने सहयोग करने की अपील की है। अतिक्रमण हटाने के दौरान कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता संदीप तिवारी, होडिंग्स बोर्ड प्रभारी अशोक चौबे सहित निगम, यातायात व पुलिस का अमला उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here