वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा, मोहला-मानपुर में खनिज माफियाओं का राज
राजनांदगांव (दावा)। जिले में खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है। तस्कर खदानों से बेस कीमती खनिज संपदाओं का दोहन कर रहे है। खुलेआम हो रहे खनिज संपदाओं की चोरी से माफिया मस्त है। वहीं खनिज अमला पस्त होकर दफ्तर में कैद है। तीन दिन पहले साल्हेवारा क्षेत्र के पैलीमेटा में ग्रामीणों ने आयरन ओर की चोरी कर ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा था। ग्रामीणों द्वारा उक्त ट्रक को वन विभाग व तहसील कार्यालय के सुपुर्द किया गया था। वहीं मोहला-मानपुर क्षेत्रों से भी आयरन ओर सहित अन्य खनिज संपदाओं की चोरी की लगातार शिकायत सामने आ रही है।
जिले में बेशकीमती प्राकृतिक संसाधन मौजूद है
मिली जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार जिले के वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा, मोहला-मानपुर व अन्य क्षेत्रो में बड़ी मात्रा में बेशकीमती प्राकृतिक संसाधन मौजूद है। इसमें खनिज माफियाओं का राज कायम हो गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र की आड़ में प्राकृतिक गौण खनिजों को हथियाने के लिए माफियाओं ने लूट मचा रखी है। माफियाओं द्वारा बेशकीमती पत्थरों के साथ-साथ दूसरे खनिजों का बिना परमिशन खुदाई की जा रही है।
निजी जमीन से किया जा रहा आयरन ओर की खोदाई
साल्हेवारा क्षेत्र के पैलीमेटा इलाके से आयरनओर के अवैध उत्खनन के मामले में बीते दिनों ग्रामीणों ने वाहन को पकडक़र वन विभाग के सुपुर्द किया था। मिली जानकारी के अनुसार जिस जमीन से उक्त आयरन ओर पत्थरों को निकालकर डंप किया गया, वो निजी जमीन है, जहां महिलाओं के माध्यम से खुदाई करवाया गया था और मशीनों के माध्यम से लोड करवाने का काम करवाया जा रहा था। उक्त आयरन ओर पत्थरों को कबाड़ हो चुके वाहनों के माध्यम से तस्करी किया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार उक्त गाड़ी में आयरन ओर पत्थरों को लोडकर परिवहन किया जा रहा था। वहीं मोहला से सटे कंटेंगाकला खदान से भी उच्च क्वालिटी के पत्थर का लंबे समय से बेधडक अवैध खुदाई करने का शिकायत सामने आ रही है। कर रहे हैं। खुदाई से यह खदान खाई में बदल गया है।
रेत डंप कर रखने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई
वहीं जिले के कई जगहों पर तस्कर बिना परमिशन के रेत डंप कर रखे है। बारिश के मौसम में तस्कर जरुरतमंदों को कई गुणा अधिक कीमत पर रेत बेच रहे है। इसकी शिकायत बाद भी आज तक बिना परमिशन के रेत डंप करने वालों किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई नहीं होने से खनिज विभाग के कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
खदानों की स्थिति को लेकर जानकारी खनिज विभाग से ली जा रही है। अवैध तरीके से खुदाई किए जाने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। नियम-शर्तों के आधार पर ही खुदाई होनी चाहिए।
– तारण प्रकाश सिन्हा, कलेक्टर राजनांदगांव